News

9वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन; एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज की ओर से सनराइज इंटरनेशनल स्कूल मे हुआ आयोजन

मिर्जापुर।

एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल चुनार मिर्जापुर ने 9वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार सनराइज इंटरनेशनल स्कूल टेढ़ा पडरी मिर्जापुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सनराइज इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य आरती सिंह, एपेक्स आयुर्वेदिक शल्य तंत्र विशेषज्ञ डॉ. निलेश दुबे एवं डॉ. ओम हर्ष यति ने वृक्षारोपण कर किया। इस शिविर का उद्देश्य लोगों को ऋतुचर्या, दिनचर्या और आहार से संबंधित उचित एवं अनुचित पथ्य एवं अपथ्य आदतों के बारे में जागरूक करना है।

एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट के डीन प्रो. डॉ. सुनील मिस्त्री एवं आयुर्वेद प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. पी.के. सिंह ने शिविर में उपस्थित लोगों को ऋतुचर्या और दिनचर्या के पालन के लाभों पर जानकारी दी और आहार संबंधी आदतों पर चर्चा की जो स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में सहायक हो सकती हैं।

एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एस. के. सिंह ने इस पहल की सराहना की एवं लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!