थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 260 ग्राम अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा विधान सभा उप चुनाव (मझवां-397) को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 27.10.2024 को उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जमालपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम देवरिया से 02 नफर अभियुक्त 1. मुसाफिर पाल पुत्र रामसेवक पाल निवासी बभनीया थाना धानापुर जनपद चन्दौली व 2. विशाल उर्फ विपिन यादव पुत्र रामजतन यादव निवासी रमउपुर थाना सैय्ददराजा जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 260 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-106/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 592 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा विधान सभा उप चुनाव (मझवां-397) को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 27.10.2024 को थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सरोज मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सन्तनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पियूरी से अभियुक्त पप्पू यादव पुत्र स्व0 राम सागर यादव निवासी पनियरा घोरी थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 592 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0-110/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया ।
थाना को0कटरा पुलिस द्वारा जान से मारने के नियत से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के अभियोग से सम्बन्धित 04 नऱक बालअपचारी हिरासत में लिये गये
थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 26.10.2024 को वादी अन्नत भास्कर पाण्डेय पुत्र अनिल प्रकाश पाण्डेय निवासी ग्राम देवरी थाना पड़री जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के पुत्र के साथ जान से मारने के नियत से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0-204/2024 धारा 191(2),191(3),109(1),110,124(2),115(2),351(3)152 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी को0कटरा को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 28.10.2024 को उप निरीक्षक सुखबीर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से घटना उपरोक्त से सम्बन्धित 04 नफर बाल अपचारी को हिरासत में लेकर न्यायालय/किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया ।
थाना जिगना पुलिस द्वारा पालतु जानवर की हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त शस्त्र बरामद—
थाना जिगना जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 27.10.2024 को वादी संतोष सिंह पुत्र स्व0 अष्टभुजा सिंह निवासी भिलगौर थाना जिगना जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी के पालतु कुत्ते को गोली मार कर हत्या करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना जिगना जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0-164/2024 धारा 325 बीएनएस 27/30 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी जिगना को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 28.10.2024 को उप निरीक्षक शकील अहमद खां मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से घटना उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त भीम सिह पुत्र तेज प्रताप सिंह निवासी भालगौर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त SBBL राइफल मय 01 अदद फायर कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया ।
थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 28.10.2024 को थाना चिल्ह पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारंटी 1.रमेश पुत्र कामता प्रसाद व 2. सुरेश पुत्र कामता प्रसाद निवासीगण सारीपट्टी थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 28.10.2024 को उप-निरीक्षक मो0नशीम खां मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी सोना पुत्र रामललित यादव निवासी जमालपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
थाना हलिया पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 28.10.2024 को उप-निरीक्षक श्यामलाल मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारंटी 1. मोहन कहार पुत्र स्व0 विहारी कहार व 2. छोटे लाल पुत्र स्व0 राम दुलार निवासीगण अतरी दक्षिण थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 28.10.2024 को उप-निरीक्षक मनसुख लाल व उप निरीक्षक रामविलाश मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारंटी 1. मोती पुत्र श्याम निवासी बंजारी कला थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर व 2. विजयी पुत्र विजय शंकर तिवारी निवासी नदौली थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 32 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-03
थाना को0कटरा-02
थाना कछवां-01
थाना पड़री-01
थाना ड्रमण्डगंज-02
थाना सन्तनगर-03
थाना चुनार-04
थाना जमालुपर-01
थाना अहरौरा-02
थाना मड़िहान-12
थाना राजगढ़-01