News

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने किया माल्यार्पण

0 राष्ट्रीय एकता दिवस पर मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के प्रति दिलायी शपथ
फोटोसहित
मिर्जापुर।
लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति शपथ दिलाई गई। आयुक्त कार्यालय में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये मण्डलायुक्त ने कहाकि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने ही आई0सी0एस0 का नाम बदलकर आई0ए0एस0 करवाया था, सरदार पटेल ने पंडित जवाहर लाल नेहरू से कहा था कि भारत को एकजुट रखना आई0सी0एस0 अफसरों के बिना नामुमकिन है, सरदार पटेल ने आईएएस को भारत का स्टील फ्रेम कहा था। उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों को भारतीय संघ में मिलाकर भारतीय एकता का निर्माण किया। उन्होंने भारत के संविधान के निर्माण के दौरान अंतरिम सरकार में गृह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के तौर पर काम किया। सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान से स्वतंत्र भारत के राजनीतिक एकीकरण में और भारत की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस विविधता में एकता के महत्त्व को रेखांकित करने के साथ-साथ भारतीय समाज के विविध पहलुओं, जैसे धर्मों, भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं को दर्शाता है और उनकी सराहना करता है। उन्होंने एक राष्ट्र के रूप में भारत के विचार को बढ़ावा दिया और इस बात पर जोर दिया कि विविधता के बावजूद देश को एकजुट रहना चाहिए। इस दिशा में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान ने उन्हें “भारत के लौह पुरुष” की उपाधि दिलाई। राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी भूमिकाओं को पहचानने के लिए, गुजरात के केवडिया में सरदार पटेल की एक विशाल प्रतिमा बनाई गई है, जिसे ‘‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’’ के रूप में जाना जाता है। इस अवसर पर अपर आयुक्त, डाॅ विश्राम, अपर आयुक्त न्यायिक सहित अधिवक्तागण व आयुक्त कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता अखण्डता व देश की सुरक्षा बनाये रखने के दृष्टिगत शपथ दिलायी। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सरदार पटेल चैराहा भरूहना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी जो जिस पद पर विराजमान है अपने कतव्र्यो का निर्वहन पूरे ईमानदारी व निष्ठा के साथ करे ताकि दूर दराज से आने वाले गरीब जनता को उन्हे अनुमन्य होने वाली योजनाओं का लाभ सही ढंग से समय पर मिल सकें। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर समस्त जनपदवासियों को बहुत बहुत बधाई और आज उसी के उपलक्ष्य में विभिन्न रैलियां और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं पुलिस लाइन से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल चैराहे तक पुलिसकर्मियों, एनसीसी, होमगार्ड के जवानों द्वारा मार्च पास्ट किया गया है यह एक प्रतीकात्मक रैली है मार्च पास्ट है जिसके द्वारा ये बताने का प्रयास किया गया है की जो हमारे देश का भविष्य है वो सुरक्षित हाथों में है और हम अपने देश की एकता और अखंडता के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होने कहा कि सरदार पटेल केवल भारत का एकीकरण ही नही किया बल्कि स्वतंत्रता आन्दोलन एवं सविधान निर्माण में विशिष्ट भूमिका निभाई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर सौम्या मिश्रा, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज, सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!