News

एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन में 9वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस सम्पन्न
फोटोसहित
मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल चुनार ने ‘प्रतिदिन सभी के लिए आयुर्वेद’ के संदेश के साथ 9वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया। इस वर्ष एनसीआईएसएम, आयुष मंत्रालय और आयुष विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित थीम ‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार’ पर आधारित इस आयोजन का उद्देश्य आयुर्वेद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना एवं इसे छात्रों, किसानों, और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बनाना था। एपेक्स के चेयरमैन प्रो. डॉ. एसके सिंह, डीन प्रो. सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्य प्रो. पीके सिंह एवं एकेडेमिक हेड प्रो. यशवंत चौहान के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कायचिकित्सा विभाग की डॉ गौरी चौहान, शल्य के डॉ निलेश दुबे, रोग निदान के डॉ सुनील सिंह, डॉ ओम हर्ष, डॉ आशीष यादव, डॉ सुधांशु सिंह, डॉ विनोद तिवारी, डॉ यशपाल सिंह, नीलकमल मिश्र, डॉ भावना द्विवेदी, डॉ आभा, डॉ एसपी चौधरी एवं डॉ वर्षा पाठक के संयोजन में छात्रों के लिए आयुर्वेद पर केंद्रित मेडिकल हेल्थ कैम्प, औषधीय पौधों का वितरण, योगा प्रतियोगिता, लघु वीडियो, पोस्टर, स्लोगन, निबंध, क्विज, वाद-विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर फैकल्टी एवं छात्रों ने आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार और इसे वैश्विक मंच पर स्थापित करने के उद्देश्य से एक रैली निकाली साथ ही धन्वंतरी जयंती के उपलक्ष्य में विश्व कल्याण यज्ञ का आयोजन कर समाज, पशु-पक्षी, पौधों एवं पर्यावरण के कल्याण का संकल्प लिया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!