विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम का जिला निर्वाचन अधिकारी ने के0बी0पी0जी0 कालेज में किया शुभारम्भ किया
मीरजापुर 29 अक्टूबर 2024- अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम का जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने के0बी0पी0जी0 कालेज में शुभारम्भ किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाश दिनांक 29 अक्टूबर 2024, विशेष अभियान की चार तिथियां यथा- दिनांक 09 नवम्बर 2024, 10 नवम्बर 2024, 23 नवम्बर 2024 एवं 24 नवम्बर 2024 निर्धारित की गई हैं। उन्होंने कहा कि उक्त तिथियों में बी0एल0ओ0 अपने बूथ पर बैंठेगे दावे और आपत्तियों को प्राप्त करेंगे तथा उनका निस्तारण करेंगे। उन्होंने सभी बी0एल0ओ0 से कहा कि जितने मेहनत व अच्छे से मतदाता सूची शुद्ध बनाते है उनती पारदर्शी व्यवस्थित हमारी निर्वाचन की प्रक्रिया होती हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की व्यवस्था को मजबूत बनाने में आप सभी बी0एल0ओ0 लोकतंत्र की सीढ़ी है। उन्होंने कहा कि बी0एल0ओ0 लोकतंत्र के सैनिक होते है इस लिए बी0एल0ओ0 मतदाता सूची बनाते समय पूरी पारदर्शिता का ध्यान रखे मतदाता सूची जिनती बेहतर होगी उतना ही चुनाव के दौरान मत प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होने बताया कि विधानसभा मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी 2025 को प्रकाशन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा के0बी0पी0जी0 कालेज ऐसे छात्र-छात्राएं जो 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके है उन छात्रो द्वारा प्रारूप-6 नए मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र को भरकर जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया। कार्यक्रम प्रारम्भ होने से जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 397-मझवां विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मझवां विधानसभा को छोड़कर शेष विधानसभाओ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम उपरोक्त तिथियों में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लाल बहादुर सिंह, प्राचार्य के0बी0पी0जी0 कालेज अशोक कुमार सहित बी0एल0ओ0 व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।