डीआईजी ने वृद्धाश्रम/विधवाश्रम तथा मलिन बस्ती मे पहुंचकर वृद्ध माताओं व बच्चों संग मनाई दिवाली
• वृद्ध माताओं व बच्चों को मिष्ठान, दीप, मोमबत्ती, फल-फूल, उपहार इत्यादि वितरित कर दी गयी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
फोटोसहित
मिर्जापुर।
बुधवार, 30 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी. सिंह द्वारा दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर विंध्याचल मिर्जापुर स्थित वृद्धाश्रम पटेगरा चौराहा व रेलवे स्टेशन विन्ध्याचल स्थित मलिन बस्ती पहुंचकर वृद्ध माताओं व जरूरतमंद बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया गया।
इस दौरान उनके द्वारा वृद्धों/विधवाओं को मिष्ठान, दीये, मोमबत्ती, फल-फूल, उपहार इत्यादि वितरित कर उनसे बातचीत करते हुए कुशल क्षेम पूछा व उनके बारे में जानकारी ली गयी और खुशियां बांटते हुए दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गयी।
उन्होंने कहा कि पारिवारिक परिस्थितियों के कारण कई बुजुर्ग अपने परिवार से अलग इस वृद्धाश्रम में रह रहे हैं। ऐसे बुजुर्गों की देखभाल करना हम सब का दायित्व है ताकि वे बेहतर ढंग से जीवन व्यतीत करते हुए खुश रहे।
इसके अतिरिक्त उन्होंने मलिन बस्ती में रह रहे जरूरतमंद परिवार के लोगों व बच्चों को भी दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान, दीप, मोमबत्ती, फल-फूल, उपहार इत्यादि वितरित किये गये।