रंगोली एवं दीया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
फोटोसहित
मिर्जापुर।
पांच दिवसीय पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर मंगलवार को धनतेरस के दिन ‘द’ ग्लेनहिल स्कूल में पर्यावरण प्रदूषण, अनेकता में एकता, नारी शक्ति, प्राकृतिक परिवेश व पिडित लडकियों को न्याय दो इत्यादि विषयों व दीया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा स्क्रैप मैटेरियल द्वारा बनाये गए कलाकृतियों, रंगोलियो को समन्वयक प्रीति सिंह, प्रधानाचार्य डी0 के0 मिश्रा, नीरज मिश्रा, राजेश व विनीत कौर आदि लोगों द्वारा अवलोकन किया गया। प्रतियोगिता में सीनियर रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान कक्षा ग्यारह, द्वितीय स्थान कक्षा दस व तृतीय स्थान कक्षा आठ की छात्रा प्राप्त की वही जूनियर वर्ग मेश्रेयाशं सिंह कक्षा चार प्रथम स्थान, सार्थक सिंह कक्षा चार द्वितीय व तृतीय स्थान कक्षा छह से अंश सिंह ने प्राप्त किया। हैंगिंग कम्पटीशन मे कक्षा आठ की अनन्या ने प्रथम, कक्षा आठ की रही सिंह द्वितीय व कक्षा दस की छात्रा तस्मिया ने तृतीय स्थान प्राप्त की। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों के मन में विभिन्न प्रकार की आकृतियाँ एवं नवीन शोच पनप रहे होते है ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से उसे एक मूर्त रुप देने की कोशिश किया जाता है।निश्चित रुप से बच्चों ने अपनी परिकल्पनाओं को मूर्त रुप देने की अच्छी कोशिश की है। इस दौरानआशीष पाल, आशीष कुमार सिंह, गोपाल जी श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश शर्मा, ईश्वर दयाल, अंजली श्रीवास्तव, रिचा उपाध्याय, पिंकी तिवारी, अमन शुक्ला, अवनीश सिंह, इम्तियाज खान आदि उपस्थित रहे।