News

माननीय सामान्य प्रेक्षक व माननीय व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों व संबंधित अधिकारियों के
साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
मीरजापुर, 30 अक्टूबर 2024- मझवां विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत माननीय सामान्य प्रेक्षक श्री श्रवण कुमार जाटवथ व माननीय व्यय प्रेक्षक श्री राम चन्द्र मराण्डी ने कलेक्टेट सभागार में प्रत्याशियों व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मा सामान्य प्रेक्षक ने सर्व प्रथम प्रत्याशियों का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका पालन करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो संबंधित आरों से संम्पर्क कर समस्या का समाधान करायें। यदि समाधान न हो पाये तो उनसे भी सम्पर्क कर सकते हैं। आपकी समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए उसका निदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर जिसमें मुख्य पृष्ट पर उसके मुद्रक और प्रकाशक का नाम और पते ना हो तो उसे मुद्रित या प्रकाशित नहीं करेंगें। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी चेकपोस्टों पर पुलिस तैनात है। कहा कि सभी प्रत्याशी खोंले गए बैंक खातों से अभ्यर्थी क्रास एकांउटपेई चेक द्वारा सभी निर्वाचन व्यय उपगत करेगें। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों हेतु समान रूप से सार्वजनिक स्थल जैसे मैदान और हेलीपैड बिना भेदभाव के पहले आओं पहले पाओं के आधार पर उपलब्ध कराया जायेगा। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा निर्देंशों और चुनाव आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करनें संबंधित हिदायतों का उल्लेख करते हुए कहा कि निष्पक्ष और शांतपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए हर संभव जतन किए जायेगें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार हेतु प्रयोग करने के लिये वाहनों की कोई सीमा निर्धारित नहीं है, किन्तु प्रचार शुरू करने से पूर्व प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार हेतु किन-किन क्षेत्रों में कितने वाहनों का प्रयोग किया जायेगा उसका विस्तृत विवरण जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा। यदि एक वाहन जिसके लिए किसी विशेष उम्मीदवार को अनुमति दी जाती है, उसका उपयोग किसी अन्य उम्मीदवार के लिए किया जा रहा है। तो अनुमति वापस ले ली जाएगी और जिला निर्वाचन अधिकारी व प्राधिकृत अधिकारी द्वारा वाहन जब्त कर लिया जायेगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी भू एवं राजस्व सत्यप्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर रिर्टनिंग अफसर मझवां गुलाब चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह, सहित समस्त प्रत्याशी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!