News

पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने पहाडी ब्लाक के गांवो मे किया घर घर सम्पर्क, मांगा जीत का आशीर्वाद

0 कहा- डबल इंजन की सरकार हर जरूरतमंद एवं अंतिम व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुचा रही
मिर्जापुर।
मझंवा विधानसभा उपचुनाव मे एनडीए/भाजपा गठबंधन की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने शुक्रवार, 1 नवंबर को भाजपा पहाड़ी मंडल के ग्राम भोजपुर पहाड़ी, कनौरा, अमरती, देवाही, पकरी का पुरा, सरैया कमरघटा, परसनपुर, धनही, पथरहा मे पहुचकर घर घर सम्पर्क किया। जनता जनार्दन से 13 नम्बर को चुनाव चिन्ह कमल के फूल खाना नम्बर 3 के सामने वाला नीला बटन दबाकर सेवा का अवसर दोबारा देने अंल जीत का आशीर्वाद माँगा।
पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने कहा कि मझंवा विधानसभा के निरंतर विकास के लिए पहले भी काम हुआ है और आगे भी होगा। हमारी मोदी योगी जी की डबल इंजन की सरकार में हर अंतिम व्यक्ति एवं जरूरतमंद तक विकास योजनाओ का लाभ पहुच रहा है। आने वाले समय मे मझंवा विधानसभा का और भी तेजी से विकास होगा।
जनसम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रहरि, सजय मौर्य, आशीष दूबे, धन्नजय गुप्ता, प्रह्लाद जायसवाल, बसन्त लाल गुप्ता, संतलाल गुप्ता, महेश गुप्ता, हरिहर पटेल, पवन सोनकर, कृष्ण नरायण सिंह, शशि सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। उक्त आशय की जानकारी मझंवा विधानसभा के भाजपा के मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा ने दी है।

 

चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने किया जनसंपर्क
मिर्जापुर।
मझंवा विधानसभा उपचुनाव मे एनडीए भाजपा गठबंधन की विधान सभा प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्य को भारी मतों से जिताने के लिए चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने पहाडी मंडल के ग्राम कम्मारी, बसारी, तिगोडा मे आम जनता जनार्दन से घर घर सम्पर्क किया। इस दौरान विधायक आचार्य ने जनता से 13 नवम्बर को खाना नम्बर 3 के सामने चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर वाला नीला बटन दबाकर भारी मतों से जिताने का आग्रह किया। प्रत्याशी जनसम्पर्क में मुख्य रूप से जिला मंत्री लाल बहादुर सरोज, सियाराम सरोज, अशोक प्रधान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पहाड़ी राकेश दूबे, रमाशकर राम, सूर्य प्रकाश, अनुपम गौतम आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी मझंवा विधानसभा के भाजपा मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा ने दी है।

उधर मझंवा विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए भाजपा प्रत्याशी सुष्मिता मौर्य को भारी मतों से जिताने के लिए सिटी मंडल दक्षिणी के शक्ति केन्द्र भेवरकरमलपुर के बूथ 386, 387 के ग्राम देवापुर में घर घर सम्पर्क कमल के फूल बटन दबाकर भारी मतों से जिताने का आग्रह नितिन विश्वकर्मा शक्ति केन्द्र प्रवासी भेवरकरमलपुर द्वारा किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!