0 जिला विज्ञान क्लब की ओर से नवप्रवर्तन जनजागरूकता कार्यक्रम
मिर्जापुर।
विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे संचालित जिला विज्ञान क्लब के माध्यम से तृण मूल स्तर के नव प्रवर्तको के नव प्रवर्तन को चिन्हित कर उनके नव प्रवर्तनो की जिला स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित कर उन्हें पुरस्कार प्रदान कर एक अच्छे नवप्रवर्तन को पेटेंट के लिए चुनने की स्वीकृति परिषद द्वारा प्रदान की गयी है।
इस आशय की सूचना देते हुए जिला विज्ञान क्लब समन्यवयक सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रायः नव प्रवर्तक ऐसे वर्ग से आते है जिनका शैक्षिक स्तर बहुत अच्छा नहीं होता, अधिकांश नव प्रवर्तन अभावो एवं विपरीत परिस्थितियो से निपटने के लिए अथवा अपने काम को किसी सरल तरीके से करने के लिए कोई नया जुगाड़ कर देते हैँ।
इनका यह अविष्कार नव प्रवर्तन कहलाता है। इसके अंतर्गत किसान, मैकेनिक, शिल्पकार आदि आते हैँ। श्री पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उदेश्य आमजन को नव प्रवर्तन के प्रति जागरूक करना है। इस प्रदर्शनी का आयोजन करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। यह प्रदर्शनी भारत के महान वैज्ञानिक जेसी बोस के जन्म दिवस के अवसर पर 30 नवम्बर को जय हिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अहरौरा मे आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम को व्यापक रूप देने हेतु विभिन्न वर्ग के जुगाड़ु वैज्ञानिको से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है।
इस तरह का किसी वर्ग का कोई भी नव प्रवर्त्तक कोई भी जुगाड़ की वस्तु बनाया हो, जो समाज के लिए सरल एवं सुगम हो, तो वह प्रदर्शनी मे भाग ले सकता हैँ। इसके लिए जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के क्लब कार्यालय 372 आवास विकास कालोनी मिर्ज़ापुर मे या गुरु नानक इंटर कॉलेज आवास कॉलोनी मिर्ज़ापुर मे जिला समन्यवयक सुशील कुमार पाण्डेय से मो 9450316519, 6348148301संपर्क किया जा सकता है।