मिर्जापुर।
सामान्य प्रेक्षक श्रवण कुमार जाटवथ व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 में आज 397-मझवां विधानसभा उप निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, सकुशल व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु ई0वी0एम0 मशीनों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0/बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी नरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर/रिटर्निंग आफिसर 397-मझवां विधानसभा गुलाब चन्द्र, डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, के अलावा भाजपा से रवि शंकर पाण्डेय, समाजवादी पार्टी से चन्द्रमा प्रसाद, निर्दल से अनिल कुमार, जिला उपाध्यक्ष बसपा सद्दाम राईन, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से रामचन्द्र, निर्वाचन अभिकर्ता जिला कोषाध्यक्ष बसपा प्रदीप कुमार तिवारी, समाज विकास क्रान्ति पार्टी से राधिका सिंह, राष्ट्रीय जनमत पार्टी से प्रकाश चन्द्र मौर्य, सहित अन्य राजनैतिक दलो के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
संदिग्ध परिस्थितियो में विवाहित महिला की मौत
अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा थाना के अंर्तगत कस्बा चौकी क्षेत्र के पोखरा सहुवाईन में स्थित मंदिर में रह रही 22 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चौकाघाट वाराणसी निवासी सुनीता पत्नी गुड्डू 22 वर्ष अपने पति के साथ लगभग पांच वर्षों से अहरौरा नगर के पोखरा सहुवाईन मुहल्ला स्थित एक मंदिर में रहकर कबाड़ बीनने का कार्य करती थी।
बीमारी के कारण दिन शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पहूंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा बृजेश सिंह ने बताया कि कूड़ा बीनने वाली महिला सुनीता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के तीन महीने का बच्चा भी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुनार भेज दिया गया।