0 6 करोड़ से अधिक 70 वर्ष आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें किया जाएगा आच्छादित: अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर।
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मा केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का रविवार को जनपद मिर्ज़ापुर में आगमन हुआ। इस दौरान मझवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा गोरही, नरायनपुर, आँही, चकिया, रामापुर, महामलपुर आदि स्थानों पर माननीय मंत्री जी ने उपचुनाव हेतु जनसंपर्क किया और एनडीए प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को जिताने की अपील किया।
उन्होंने देवता तुल्य जनता से कहा कि जाति व धर्म के चक्कर में न आएं सिर्फ विकास को ध्यान में रखकर वोट करें और विकास सिर्फ एनडीए गठबंधन ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि 13 नवंबर 2024 को तीसरा खाना कमल का बटन दबाना हमारी बहन सुचिस्मिता मौर्य के लिए आप सभी लोग अवश्य याद रखें। उन्होंने कहा कि जैसे कि आप सभी ने मोदी जी की सरकार बनाने में सहयोग किया है वैसे फिर से हमारे राज्य की सरकार को मजबूती प्रदान करें हमारी योजनाएं गांव-गांव तक लगातार पहुंच रही हैं और जितना अधिक आप लोग सरकार को मजबूती प्रदान करेंगे उतनी ही अधिक योजनाएं यहां तक पहुंचेंगी।
मोदी जी की सरकार दो बार जब पहले बनी तब देश में करोड़ों गरीबों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया और अब तीसरी बार जब बनी तो 70 वर्ष आयु से अधिक के बुजुर्गों सहित सभी को योजना में शामिल करते हुए धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री जी ने अपने कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ किया कुछ आयुष्मान व्यय वंदन कार्ड बनाया गया जो केवल अलग से 70 वर्ष आयु के बुजुर्गों के लिए बनाया गया है, पूरे देश में 6 करोड़ से अधिक 70 वर्ष आयु के बुजुर्ग हैं उन सभी का धीरे-धीरे आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा और ऐसे ही राज्य की सरकार को भी मजबूती प्रदान करें।
राज्य की सरकार की योजनाएं आप तक पहुंचे उसके लिए भी आवश्यक है कि आप सभी अपने सही प्रतिनिधि को चुने सरकार को मजबूती दे, प्रदेश के लिए हमारे एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी को अपना मत प्रदान करें मिर्जापुर का विकास आप सभी ने मेरे दो कार्यकाल में देखा है और ठीक वैसे ही तीसरे कार्यकाल में भी मिर्जापुर का विकास होगा और आप सभी से पुनः निवेदन है कि 13 नवंबर 2024 को अपने घरों से निकलकर अपने मतदान केन्द्रों पर जाएं और कमल का बटन अवश्य दबाए और हमारी एनडीए की प्रत्याशी को जिताए।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जन कल्याणकारी योजना का लाभ पक्षपात कर दिया जाता था लेकिन वर्तमान की डबल इंजन वाली एनडीए सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास आज कोई ऐसा मुद्दा नहीं बचा जिससे वो आपकी एनडीए सरकार को घेर सके तो जाति और धर्म का सहारा ले रही है हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सौजन्य से मिर्जापुर में विगत वर्षों में जो विकास कार्य हुआ है इस पर विपक्ष चर्चा नहीं करती क्योंकि विपक्ष यह भली भांति जानताहै कि प्रदेश में उनके कार्यकाल में सिर्फ गुंडा माफियाओं का राज चलता था। लेकिन हमारी डबल इंजन की सरकार में मझवा विधानसभा में तो विशेष तौर से भारत सरकार की बड़ी से बड़ी विकास परियोजनाएं आई हैं जैसे मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, इंडियन मिल टर्मिनल, भटौली पुल, बेलवन का पुल सहित बहुत ऐसे बड़े-बड़े कार्य मझवां विधानसभा में हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर जनपद की बात करें तो एनडीए सरकार में सबसे ज्यादा विकास जनपद के मझवां विधानसभा क्षेत्र में हुआ है और उप चुनाव बाद जो भी अधूरे कार्य हैं वो शीघ्र ही पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि देवता तुल्य जनता का आशीर्वाद सुचिस्मिता मौर्य को मिला तो मझवां के युवाओं को रोजगार के लिए दर दर भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि उन्हें उनके ही विधान सभा क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध होगा। क्योंकि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सौजन्य से मिर्जापुर में शीघ्र ही कई फैक्ट्रियां लगने वाली हैं। जिससे जनपद में भारी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
कार्यक्रम के संयोजक भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता गिरजा शंकर सिंह व जोन अध्यक्ष अपना दल एस सुखराज पटेल द्वारा किया गया। इस दौरान रोहनिया विधायक डॉ सुनील सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, जिला अध्यक्ष वाराणसी डॉ नरेंद्र पटेल, राष्ट्रीय सचिव दिव्यांशु सिंह पटेल उर्फ दीपू पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश यादव, प्रदेश महासचिव डॉक्टर उमेश पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला महासचिव सुरेश पटेल विधानसभा अध्यक्ष राजेश मौर्य, वाराणसी जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार पटेल, सुखराज पटेल, मनोज बिंद, प्रशांत शुक्ला, राहुल ओझा, रविंद्र पटेल, जगदीश तिवारी। सहित मिर्जापुर तथा वाराणसी जनपद के जिला विधानसभा सेक्टर जोन तथा बूथ स्तर के सम्मानित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गणों की उपस्थिति रहें। उक्त आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।