News

15 दिवसीय ट्रांजिशनल पाठ्यक्रम के साथ एपेक्स के छठवें बीएएमएस सत्र का शुभारंभ

मिर्जापुर।

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एवं हॉस्पिटल द्वारा छठवें बीएएमएस बैच सत्र 2024 -25 के नवागंतुक छात्रों हेतु राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग द्वारा निर्धारित एवं आयुष पाठ्यक्रमों हेतु उत्तरप्रदेश के आयुष विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशन पर प्रथम व्यावसायिक वर्ष का 15 दिवसीय ट्रांजिशनल पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया।

शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के पूर्व. प्रधानाचार्य प्रो ए.एन. सिंह, विशिष्ट अतिथि आयुर्वेद संकाय आईएमएस बी.एच.यू. संहिता विभाग प्रो. सी.एस. पांडे, एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल, डीन प्रो सुनील मिस्त्री प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, एकेडेमी हेड प्रो यशवंत चौहान एवं ट्रांजिशनल पाठ्यक्रम संयोजिका डॉ गौरी चौहान, डॉ आभा सिंह द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों एवं उनके अभिभावकों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

अपने संभाषण मे मुख्य अतिथि सहित वक्ताओं ने समस्त छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होने छात्रों को आयुर्वेद की विशेषता को उल्लेखित करते हुए कड़ी मेहनत एवं पक्के इरादे के साथ आयुर्वेद का ज्ञान अर्जित कर इस प्राचीनतम चिकित्सीय विधा को प्रचलित करने हेतु प्रेरित किया।

ऐकडेमिक हेड प्रो यशवंत चौहान ने आयुर्वेद विद्या को जीवन का विज्ञान बतलाते हुए छात्रों को उसके गूढ़तम ज्ञान से अवगत कराया। इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने नवांगतुक छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उन्हें सर्वोत्तम शिक्षण व्यवस्था प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!