News

पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या सहित कैबिनेट मंत्री व भाजपा के वरिष्ठो ने किया जनसंपर्क

मिर्जापुर।

मझंवा विधानसभा उपचुनाव मे एनडीए (भाजपा) गठबंधन की प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्य ने मंगलवार को मझवा भाजपा पहाड़ी मंडल के ग्राम अकसौली, मलई का पुरा, धर्मदेवा, ककरहा, भगेसर, पैडापुर, कातोपुर मे जनता जनार्दन से घर घर सम्पर्क किया।

20 नवम्बर को चुनाव चिन्ह कमल के फूल खाना नम्बर 3 के सामने वाला नीला बटन दबाकर सेवा का अवसर और जीत का आशीर्वाद माँगा। प्रत्याशी जनसम्पर्क में मुख्य रूप से पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा, रूद्रेश प्रताप सिंह, राजेश सिंह, सोहन विश्वकर्मा, उमाश॔कर पाठक, सुनील दुबे, विनय विश्वकर्मा, मझंवा विधानसभा मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा, अरुण मालवीय, देवेन्द्र पाठक आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

वही, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सूचिष्मिता मौर्य को भारी मतों से जिताने के लिए ग्राम विरोहीया, मालपुर चौराहा पाल बस्ती, दाढीराम, चिकुलिया पाल बस्ती देवरी में घर घर सम्पर्क कर किया। जनसम्पर्क में मुख्य रूप से शिवपूजन मोदनवाल, सुरेस मोदनवाल, सुधीर पाठक, नितिन विश्वकर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष वाराणसी एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने सोमवार को सामाजिक जनसम्पर्क के तहत भाजपा मझंवा कछवा मंडल के ग्राम दुनाई, जमुआ बाजार, गोधना, कटका, गढौली, महामल पुर, केवटावीर, कछवा बाज़ार में जन संवाद कर पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा के अगुवाई में घर घर सम्पर्क कर भारी मतों से जिताने और सेवा करने का आशीर्वाद माँगा।

जिला अध्यक्ष वाराणसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि सबका साथ सबका विकास इस आमजनता में लोकप्रिय मोदी योगी सरकार में जनकल्याणकारी योजनाओं का बम्पर लाभ आम जनता को मिल रहा है। पिछड़े दलित शोषित वचितो को इस मोदी योगी सरकार में सबसे ज्यादा लाभ मिला है।

कहाकि सपा के मुखिया अखिलेश यादव केवल जातिवाद का जहर घोलने में लगे हैं। लेकिन आम जनता जानती है कि खटा खट वाले इस उपचुनाव में सफाचट होने वाले हैं। जनसम्पर्क में मुख्य रूप से पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष कछवा मिताली जायसवाल; मंडल अध्यक्ष राजन केशरी, मनोज सिंह, जितेन्द्र तिवारी, नितिन विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, लक्ष्मण विश्वकर्मा, रमाकात विश्वकर्मा,गड्डु विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, सजय विश्वकर्मा, कल्लू विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, धर्मराज विश्वकर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!