मिर्जापुर।
मंगलवार, 5 नवम्बर 2024 को बहुजन समाज पार्टी द्वारा 397 मझवा विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव मे चुनावी जनसभा मझवा ब्लाक के राम लीला मैदान परेड ग्राउंड कछवा में पूर्व मंत्री अशोक कुमार गौतम मुख्य प्रभारी मिर्जापुर मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनाथ रावत मुख्य प्रभारी लखनऊ मंडल ने कार्यकर्ताओ पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहाकि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने मझवा विधानसभा बसपा प्रत्याशी दीपक ऊर्फ दीपू तिवारी को आशीर्वाद दिया है। आप सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी पार्टी शुभचिंतक से अनुरोध है भारी से भारी मतों से विजई बनाकर बहन जी से हाथों को मजबूत करने काम करें।
पूर्व मंत्री डॉ अशोक कुमार गौतम ने कहाकि ऐसे समय में जब देश में अपार गरीबी बेरोजगारी महंगाई तथा कृषि शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली साफ पानी एवं कानून व्यवस्था जैसी बुनियादी जरूरतमंदों की जबरदस्त अभाव में करोड़ों लोग का जीवन त्रस्त है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा व कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी के सरकार में इनकी सरकारो में ज्यादातर आरोप प्रत्यारोप तथा विधानसभा आम चुनाव में मध्य नजर फिर से रेवड़ी लुभाने वालों घोषणा में ही व्यस्त है।
जब लोग जीवन के जनजालों से मुक्ति के लिए स्वाभिमान तौर पर रोटी नहीं, बल्कि रोजगार की मांग कर रहे हैं 2007 से 12 तक बसपा सरकार बहन जी मुख्यमंत्री थी। सर्व समाज के लोगो को सड़क से लेकर संसद में पहुंचाने का काम बहन जी ने किया। इसलिए बीएसपी चुनाव में जनता को गुमराह करने वाला अपना कोई घोषणा पत्र कभी जारी नहीं करती है, बल्कि गरीब मजलूम बेरोजगारी आदि के प्रति ईमानदारी से अपना संवैधानिक दायित्व व राजनीतिक धर्म मानकर कार्य करती है और फिर सरकार बन जाने पर जनहित व जन कल्याण की ऐतिहासिक व बेमिसाल कार्य करके भी दिखती है, जिसकी यूपी में अब तक चार बार रही बीएसपी सरकार अपनी मिसाल कायम किया है।
वक्ताओं में गुड्डू राम, बैजनाथ, बसपा प्रत्याशी दीपक तिवारी ऊर्फ दीपू, जिला उपाध्यक्ष सद्दाम राईन, संजय प्रजापति, सुरेंद्र मौर्य, रामचंद्र बिंद, कमला शंकर भारती आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। मंच पर महेश गौतम, रामलाल पाल, दादा चौहान, अविनाश शुक्ला, चंद्रबली, जिला पंचायत सदस्य जयशंकर पाल, जिला पंचायत सदस्य साजन कुमार गौतम, विधानसभा अध्यक्ष मझवा रामसागर राव, अवधेश कुमार, ध्रुव कुमार साहू, कन्हैया लाल साहू आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिलाध्यक्ष राजकुमार भारती ने किया।