मिर्जापुर।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता मे संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर को जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है।इसे जनपद मे आयोजित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा 25 नवम्बर 2024 को एएस जुबिली इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर मे आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
इस आशय की सूचना देते हुए सुशील कुमार पाण्डेय जिला विज्ञान क्लब समन्यवयक मिर्ज़ापुर ने बताया कि गत वर्ष की भाति स्कूली छात्र छात्राओं मे विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी की उपलब्धियों को व्यापक स्वरूप प्रदान देने, विज्ञान के प्रति रुचि शोध के प्रति जिज्ञासा, विज्ञान के क्षेत्र मे प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के उदेश्य से जनपद एवं मंडल स्तर एवं राज्य स्तर पर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के मध्य किया जाता है। परिषद द्वारा बच्चों मे विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने तार्किक क्षमता उनमे वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता मे मुख्य विषय ड्रोन टेक्नोलॉजी, नेचुरल एवं आर्गेनिक फार्मिंग, रोबोटिक्स, सेंसर टेक्नोलॉजी, नैनो टेक्नोलॉजी एवं मटेरियल, स्टेम सेल टेक्नोलॉजी, बायोएनर्जी, रिनेबिल एनर्जी, सोलर एनर्जी, हाइड्रोजन फ्यूल सेल एनर्जी, आर्टिफिशल इंटीलीजेंस, मशीन लर्निंग, मेटा वर्श, स्पेस टेक्नोलॉजी एंड सेटलाइट, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल, डिफरेंट आयन बैटरी, एयरक्राफ्ट्स, साइबर सक्योरिटी एवं डिजिटल इंडिया पर माड़ल बनाये जा सकते है। मॉडल थर्माकोल एवं प्लास्टिक्स के प्रयोग के नही होने चाहिए।
बताया खि प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थी को क्रमशः 5000, 3000 एवं 2000 रुपये तथा दो विद्यार्थियों को 1000 रुपये की धनराशि एवं प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। मंडल स्तर की प्रतियोगिता के लिए कुल 15 विद्यार्थियों का चयन विषय विशेषज्ञो द्वारा किया जायेगा।सभी प्रतिभागी छात्रों को जिला विज्ञान क्लब द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।