इस चुनाव से न सरकार बनेगी और न बिगडेगी, विकास चाहते है तो ठूंठ गाय की बजाय दुधारू चुनिए: ओमप्रकाश राजभर
0 सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकारे दंगाइयों व अपराधियो को पालने की काम करती है
0 सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से शोषित वंचित जागरूकता सम्मेलन सम्पन्न
0 सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ने किया संबोधित
फोटोसहित (56, 58)
मिर्जापुर।
मझवां विधानसभा के पड़री बाजार स्थित राम सिंह गहरवार शिक्षण संस्थान में बुद्धवार को शोषित-वंचित जागरूकता सम्मेलन में पहुँचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिसका जो अधिकार है उसको जरूर मिलना चाहिए, प्रत्येक पात्र ब्यक्तियों को योजनाओ का लाभ मिला है, मील रहा हैं और आगे भी मिलेगा। योजनाओ से कोई वंचित नही रहेगा। डबल इंजन की सरकार गांव से लेकर देश तक के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है।
हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी का सोच है कि हर सुविधाओ का लाभ प्रत्येक ब्यक्ति को उसके पात्रता के हिसाब से जरूर मिले। देश व प्रदेश की जनता मोदी व योगी राज्य में भयमुक्त जीवन जी रही है। सपा बसपा कांग्रेस की सरकारो में दंगाइयों व अपराधियो पर कार्यवाही करने कराने के बदले इनको पालने की काम करती थी। प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मझवां सीट से एनडीए प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य का समर्थन कर उन्हें भारी मतो से विजय दिलाने की बात कही। जिस पर सुभासपा के सारे कार्यकर्ता व पदाधिकारियो ने कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया।
उन्होने कहाकि मझवा का चतुरदीक विकास चाहते है तो सूचिस्मिता मौर्य के अलावा कोई विकल्प नही है। कहाकि इस चुनाव से न सरकार बनेगी और न बिगडेगी। ठूठ गाय और दुधारू गाय के फर्क को समझिए। भाजपा सरकार दुधारू गाय है, यदि आप एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाते
है तो मझवा का विकास होगा। इसके इतर विकास न कर पाने का केवल बहाना होगा। इसलिए एनडीए प्रत्याशी को भारी जीत दिलाइये। कहाकि बीपी सिंह जो बीज बोकर गये थे वह अब उगने लगा है। पहाड़ जंगल से बाहर निकलिए और संगठित रहिये।
उन्होने कहाकि सपा की सरकार मे पिछडो के लिए छात्रवृत्त महज पांच सौ करोड दिये जाते रहे, लेकिन योगी जी के शासनकाल मे मेरी पहल पर पिछडे शोषित वंचित के लिए 2600 करोड रूपये छात्रवृत्ति के लिए दिये गये। यही नही, शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली पानी सभी क्षेत्रो मे शोषित वंचितो तक लाभ पहुच रहा है।
इससे पूर्व राष्टीय अध्यक्ष एव कैबिनेट मंत्री का पार्टी के कार्यक्रताओं ने अंगवस्त्रम व माँ विन्ध्वासिनी का चलचित्र देते हुए माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर राजेश यादव सुभासपा प्रभारी मिर्ज़ापुर, जिलाध्यक्ष राजबहादुर राजभर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी राजभर समेत अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।