News

मझंवा में कमल खिलने जा रहा है: गिरीश यादव

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
एनडीए (भाजपा) गठबंधन की मझवा उपचुनाव प्रत्याशी सूचिष्मिता मौर्य को भारी मतों से जिताने के लिए योगी सरकार के मंत्री गिरीश यादव ने गुरूवार को सीटी ब्लाक के ग्रामसभा अर्जुनपुर, जयापुर, लोहदी कला में जनसंवाद किया। सुचिस्मिता मौर्य के पक्ष मे समर्थन मांगा और कहाकि आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ देने के लिए योगी मोदी सरकार कार्य कर रही है। हर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुच रहा है। जल जंगल जमीन जानवर और जन सरोकार के क्षेत्र मे चतुर्दीक प्रयास कर रहा है और आमूल चूल परिवर्तन कर रहा है। मंत्री गिरीश यादव ने कहाकि मझंवा में कमल खिलने जा रहा है, यह जनता जनार्दन से लगातार जनसम्पर्क से जाहिर हो गया है। जाति वर्ग का बंधन टूटेगा और कमल खिलेगा। जनता सपा के बहकावे में नहीं फसने वाली है। फटाफट वाले सफाचट उपचुनाव में होने वाले हैं। जन-संवाद में मुख्य रूप से केदार सिंह पूर्व एमएलसी, कमलेश यादव, वीरेन्द्र प्रताप यादव, काजु यादव, गीता यादव, रंजीत यादव, सजय यादव, लछनधारी यादव, अमरनाथ यादव, मंगल यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी मझंवा विधानसभा मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा ने दी है।
इसी तरह मझवा विधानसभा उपचुनाव के निमित्त गुरूवार को पहाड़ी ब्लॉक के दूबेपुर में कैबिनेट मंत्री उप्र सरकार अनिल राजभर व राज्यमंत्री उप्र सरकार रामकेश निषाद द्वारा ब्लॉक के समस्त सम्मानित ग्राम प्रधानों संग बैठक व क्षेत्र की देवतुल्य जनता से जनसंपर्क किया गया।
ग्राम पंचायत जयापुर में सम्मानित ग्राम वासियों से संवाद कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुचिस्मिता मौर्य को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आग्रह किया गया। साथ में पूर्व विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह भी रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!