News

14 नवंबर को डायबिटिक क्योर कैंप लगाकर उपचार संग नागरिको मे अवेयरनेस लाएंगे मिर्ज़ापुर के लाय॔स

0 लायंस क्लब के संचालक मंडल की बैठक मे आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

लायंस क्लब मिर्ज़ापुर के तत्वाधान मे लायंस क्लब संचालक मंडल की बैठक गुरूवार को नगर के जंगीरोड स्थित एक होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन नितिन अग्रवाल द्वारा की गई।
बोर्ड बैठक मे कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य रूप से 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबीटीज डे को मिर्जापुर के शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डायबिटिक कैंप लगाने पर चर्चा की गयी। कैंप लायंस क्लब मेंबर डॉक्टर चंद्रकेतु द्वारा बाहर से डायबिटिक डॉक्टर्स की टीम बुलाकर लगाई जाएगी। इसमें हर बूथ में डॉक्टर्स अवेलेबल रहेंगे और डायबिटीज कैंप लगाकर डायबिटिक मरीजो का चेकिंग करके उपचार करेंगे।
अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने बताया कि डायबिटिक क्योर कैंप बहुत ही बढ़िया स्तर पर होगा, जिससे डायबीटीज के लिए मिर्जापुर की पब्लिक में अवेयरनेस आएगी।
बैठक में लायंस स्कूल के प्रबंधक एवं वरिष्ठ समाज सेवी लायन विश्वनाथ अग्रवाल, अध्यक्ष लायन नितिन अग्रवाल, लायनेस भावना अग्रवाल, लायन अनिल बर्नवाल, लायन अनूप अग्रवाल, लायन मदन लाल अग्रवाल, लायनेस संगीता अग्रवाल, लायन सोमेश्वर मिश्रा, लायन ज्ञान प्रकाश गुप्ता के साथ सभी बोर्ड्स सदस्य उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!