News

पेंशनर/परिवारिक पेंशनर जीवित प्रमाण पत्र किसी माह में भी अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं प्रस्तुत

मीरजापुर।

 

मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि कोषागार मीरजापुर से पेंशन प्राप्त कर रहे सभी सम्मानित पेंशनरो / परिवारिक पेंशनरो को सूचित किया जाता है कि अपना जीवित प्रमाण-पत्र वर्ष में किसी भी माह में अपनी सुविधानुसार प्रस्तुत कर सकते है। कोषागार में जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करते समय अपने साथ कोषागार पेंशन प्रपत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड एवं अपनी एक फोटो के साथ व्यक्तिगत उपस्थित होना भी अनिवार्य है।

साथ ही अपनी सुविधानुसार नजदीकी सहज जनसेवा केन्द्र से या ऑन लाइन वेव साइट https://jeevanpramaan.gov.in/ पर भी अपना जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर सकते है। किसी भी जानकारी के लिऐ कोषागार में किसी भी कार्य दिवश पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!