मिर्ज़ापुर।
एनडीए भाजपा गठबंधन की प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्या ने मंगलवार को मंडल सीटी उत्तरी के ग्राम कुशहा, कोल्हण, दुबानी, रामपुर, परवा राधपुर, लेडू, मझिगवा, पठान पट्टी, इन्दी पर्वतपुर, भुइली पाण्डेय, अर्जुनपुर में घर – घर सम्पर्क कर भारी मतों से जिताने का आशीर्वाद माँगा।
प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्या ने जनसंपर्क के दौरान आम जनता से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा सरकार में गरीब किसान, नौजवान खुशहाल, आजादी के बाद भाजपा मोदी योगी सरकार में आम गरीब आदमी को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस, पी0एम0 किसान सम्मान निधि, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना आदि कई योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है।
दूसरी तरफ पिछड़ा मोर्चा द्वारा आज ग्राम लोहदी, सिरसी गहरवार, बिकना में महा संपर्क अभियान के तहत पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा के अगुवाई में शुचिस्मिता मौर्या को भारी मतों से जिताने के लिए राबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे जी, घोरावल के विधायक अनिल मौर्य, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, नित्यानंद निषाद, रविंद्र मौर्य, विद्या शंकर मौर्य, नितिन विश्वकर्मा, कमलेश यादव, सजय गुप्ता, सियाराम बिंद, विजय शंकर, रोहित चौरसिया, शिवम मोदनवाल, कमलेश मौर्य, धर्मराज विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, मंडल प्रभारी राजेश कुमार, राजीव द्विवेदी, राम दास, रंजीत बिद, संदीप बिद, राजकुमार सिंह, विनोद सरोज, राजेश तिवारी, हदय नरायण, अनिता प्रजापति, पंकज दुबे, अनिल गुप्ता, शशिप्रभा प्रमुख लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी कम्प्यूटर प्रमुख विरेन्द्र कुमार मौर्य ने दिया ।