News

सपा कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर किया क्षेत्र में जनसंपर्क; डा ज्योति बिन्द ने भी मतदाताओ से संपर्क कर मांगा वोट

मिर्जापुर। 397, मझवां विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांव में बुधवार को सपा प्रत्याशी डाॅ0 ज्योति बिन्द व सांसद चंदौली विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर साईकिल चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील ग्रामीणों से की। इस दौरान महामलपुर, भटौली, आही, केवटावीर, पड़री आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।
सपा प्रत्याशी डाॅ0 ज्योति बिन्द ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में मझवां विधानसभा क्षेत्र का विकास हुआ है। गांव की पगडंडियों को सड़क मार्ग से जोड़ा गया है। भटौली घाट पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने गंगा पुल देने का काम किया। उन्होने अपील की कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर हमें जिताने का काम करें।
प्रभारी व सांसद चंदौली विरेन्द्र सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डाॅ0 ज्योति बिन्द भारी मतों से आपके आर्शीवाद से चुनाव जीतेंगी। उन्होने लगे हाथ जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का पुलिस प्रशासन द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। प्रचार की गाड़ियाँ रोकी जा रही है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता डरने वाले नही है।
जनसंपर्क में उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी, विधायक सकलडीहा प्रभुनरायण सिंह यादव, पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल, सुनील सिंह पटेल, गिरधारी पटेल, झल्लू यादव के अलावा पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, रामगोपाल बिन्द, रामजी मौर्या आदि शामिल थे।

इनसेट मे…
मछलीशहर की विधायक रागिनी सोनकर ने सपा प्रत्याशी के लिये मांगा वोट
मिर्जापुर। मछलीशहर जौनपुर की विधायक रागिनी सोनकर ने बुधवार को पड़रा हनुमान, शाहपुर चैसा, पहाड़ी, मसारी, पिपराडाड़ व जमुनहिया में नुक्कड़ सभा के दौरान भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार में दलितों की हत्या हो रही है। जनपद मिर्जापुर में भी कई दलितों की हत्या हो चुकी है। पुलिस प्रशासन घटना को खोलने में नाकाम रहा है। उन्होने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डाॅ0 ज्योति बिन्द के समर्थन में मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर ओमप्रकाश सोनकर, रवि सोनकर, जेपी सोनकर, सतीश मिश्रा, विनय पाण्डेय, रमेश पटेल, सुभाष पटेल, दया यादव, दामोदर मौर्या आदि मौजूद रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!