News

15 नवंबर को फिर हो रहा सीएम योगी का आगमन : भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने व्यवस्था मे लगे कार्यकर्ताओ संग तो डीआईजी- कमिश्नर एवं डीएम-एसपी ने सुरक्ष ड्यूटी मे लगे कार्मको संग की बैठक

मिर्जापुर। मझवा विधानसभा उपचुनाव मे एनडीए गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के समर्थन मे सिटी ब्लाक के चंदईपुर मैदान मे शुक्रवार, 15 नवंबर को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशाल जनसभा की तैयारी बैठक वृहस्पतिवार को हुई। कार्यक्रम स्थल पर जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में व्यवस्था के प्रमुख लोग बैठक मे शामिल हूऐ। बैठक मे साज सज्जा, ध्वनि, सुरक्षा, मीडिया, स्वच्छता आदि विषयों पर चर्चा कर प्रमुख लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर उ प्र सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी सरकार लगातार सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जन जन के विकास में निहित है। उन्होंने जनसभा स्थल पर लोगों से भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा ने आज विधानसभा के कई गांवों का दौरा कर लोगों को जनसभा में पहुंचने का आह्वान किया।
बैठक में रैली प्रमुख, राबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे, हौसला पाठक, शिवशरण राय,प्रणेश प्रताप सिंह, भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र मौर्य, राजेश राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा, संजय यादव,महेश गुप्ता,आभा सिंह पटेल,सुनीता बिद,श्याम सिंह,सतोष जायसवाल, जाह्नवी तिवारी, अमरेश केशरी आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

 

सीएम के आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे कार्मिको की ब्रीफिंग कर दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
0 कमिश्नर डीआईजी एवं डीएम एसपी ने हेलीपैड, कार्यक्रम व पार्किंग स्थल कर भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश
फोटोसहित
मिर्जापुर। शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित जनपद आगमन/कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा-व्यवस्था ड्यूटी में लगे जनपदीय व बाह्य जनपदीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण सहित पीएसी बल के अधिकारी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग की गयी । ब्रीफिंग के दौरान जनपद एवं बाह्य जनपदों से ड्यूटी हेतु आये पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगण को उच्चतम सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए लगी समस्त ड्यूटियों एवं रूट व्यवस्था के बारे में बिन्दुवार बताकर, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाए गए विभिन्न प्वाइंटो पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटी संपादित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । उक्त ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, अपर जिलाधिकारी सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण तथा जनपद एवं बाह्य जनपदों से आये हुए अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल “डा0 मुथुकुमार स्वामी बी”, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत मा0मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित जनपद आगमन/कार्यक्रम के दृष्टिगत बनाये गए हेलीपैड, मंच, कार्यक्रम व पार्किंग स्थल का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!