नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में है सब चंगा: सीएम योगी आदित्यनाथ
0 कहा- माफिया मुक्त यूपी, दंगा मुक्त यूपी, कर्फ्यू मुक्त यूपी;
0 अपार जनसमूह को संबोधित कर सीएम ने मझवां प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के लिए मांगा समर्थन
मिर्जापुर।
मझवां विधानसभा उपचुनाव मे एनडीए प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सिटी ब्लाक के चंदईपुर पहुंचे, जहा आयोजित जनसभा में अपार जनसमूह से सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के लिए समर्थन मांगा। साथ ही सपा-बसपा पर जमकर तंज कसा।
उपस्थित जनसैलाब को संबोधित करते हुए सीएम ने सबसे पहले गुरूनानक जयंती (गुरू पर्व) देव दीपावली और बिरसा मुंडा की 150 जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस की बधाई दी। सीएम ने कहा कि मा विन्ध्यवासिनी, मा अष्टभुजा और मा काली का यह विन्ध्य क्षेत्र स्वामी अड़गड़ानंद, देवरहा हंस बाबा की तपस्थली और मानस मर्मज्ञ युगतुलसी पंडित रामकिंकर जी उपाध्याय की जन्मस्थली है, ऐसे पावन भूमि को प्रणाम करता है।
सीएम योगी ने कहाकि हम लोगों ने विकास के बड़े काम किए। ये सपा भी आपके सामने आई। 4 बार सपा को शासन चलाने का अवसर प्राप्त हुआ। क्यों इन लोगों ने विकास के काम नहीं किए, क्योंकि विकास इनके काम का हिस्सा नहीं था। वहां तो बस परिवार का विकास होता है। या सैफई परिवार का विकास हुआ या तो यूपी के बड़े- बड़े माफिया, गुंडे, अपराधियो का विकास हुआ है।
सीएम ने कहाकि- कौन नहीं जानता भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या करने वाला माफिया इस सपा सरकार के गले का हार था। कौन नहीं जानता राजू पाल की हत्या करने वाला माफिया सपा-बसपा के गले का हार था। कौन इनकी करतूतों को नहीं जानता है।
योगी ने कहा कि इसी महीने के अंत तक 60200 जवानो की भर्ती होने जा रही है। पुलिस मे काम करने का मौका 20 प्रतिशत महिलाओ को दिया जा रहा है।
यूपी पुलिस में महिलाओं की भर्ती इसीलिए की गई है, जिससे जब गांव, शहर या फिर चौराहे पर कोई सपाई महिला पर गलत नजर डाले, तो महिला पुलिस उनकी डेंटिंग-पेंटिंग करने का काम कर सकें।
सीएम ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज आप नए भारत को देख रहे है। नए भारत में सीमाएं सुरक्षित हैं। युवाओं के उत्थान के लिए, किसानों की खुशहाली के लिए, बेटी और बहनों के स्वालंबन के लिए सरकार तेजी से काम करके नए भारत की परिकल्पना को साकार करने का काम कर रही है।
कहा कि पहले यूपी की पहचान माफिया से होती थी। कर्फ्यू और दंगों से होती थी। आज हम लोग कह सकते हैं। माफिया मुक्त यूपी, दंगा मुक्त यूपी, कर्फ्यू मुक्त यूपी। नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में है सब चंगा। चाहे गरीब की सुरक्षा की बात, उनके उत्थान की बात हो। बेटियों की सुरक्षा की बात हो। आज मां-बहनें मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करती हैं कि सपा फिर से सत्ता में न आ पाए। ये सपा पार्टी महिला सुरक्षा के लिए संकट है। नौजवानों के भविष्य पर संकट है। इनके समय पर जब नौकरी होती तो चाचा-भतीजे की जोड़ी साथ-साथ वसूली के लिए निकल पड़ती थी। पैसा भी लिया जाता था, और नौकरी भी नहीं लगती थी। आज सुरक्षा भी है, सुविधा भी है। नौजवानों के लिए नौकरी है। बेटियों-बहनों के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं।
भाजपा ने सुचिस्मिता मौर्या को मझवां सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। इनको भारी मतों से विजयी बनाएं। हम लोग विकास की नई गाथा लिखेंगे। आप लोग बस अपना समर्थन सुचिश्मिता मौर्या को दीजिएगा।
हैलीपैड पर किया जोरदार स्वागत
सीएम योगी के चंदईपुर हेलीपैड पर उतरने पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र एवं उत्तर प्रदेश पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली आदि वरिष्ठ नेताओ ने जोरदार स्वागत किया और मंच पर ले आये। इस दौरान हेलीपैड के आसपास लगी भीड का सीएम ने अभिवादन भी स्वीकार किया।
जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ नेताओ ने भी किया संबोधित
जनसभा को कैबिनेट मंत्री एवं अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यसभा सांसद रामसकल, एमएलसी श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, उत्तर प्रदेश पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली, सैयदराजा चंदौली विधायक सुशील सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, चुनार विधायक अनुराग सिंह, विधायक भूपेश चौबे, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं कोआपरेटिव बैंक मिर्जापुर-सोनभद्र के चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह कुशवाहा, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष राम लौटन बिन्द, हौसिला पाठक आदि ने संबोधित किया। संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने किया। इस अवसर पर छानबे विधायक रिंकी कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, पिछडा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा, मझवा विधानसभा के मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा सहित वरिष्ठ भाजपाई मौजूद रहे।
ट्विट कर सीएम योगी ने कहा- मझवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विजय सुनिश्चित
ट्विटर कर योगी ने कहा- मा विन्ध्यवासिनी की पावन धरा जनपद मिर्जापुर के मझवा विधानसभा की जनता अपना आशीर्वाद भाजपा एनडीए की विकासपरक नीतियो के पक्ष मे देने जा रही है। मझवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विजय सुनिश्चित है।