News

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबलिटेशन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक चुनार मिर्ज़ापुर द्वारा फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबलिटेशन विभाग के अंतर्गत आज 15 नवंबर को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर निःशुल्क परामर्श 26 एवं 7 मरीज हुये लाभांवित उद्देश्य विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याओं से ग्रसित मरीजों को निःशुल्क जांच और उपचार सेवाएं प्रदान करना है शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ऑक्यूपेशनल थेरेपी विशेषज्ञ डॉ सौम्याश्री एवं फिजियो/रिहैब डॉ भानु एवं अरुन ने मरीजों को उचित व्यायाम एवं सलाह और उपचार की सुविधा दी गई।
चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से उन लोगों को लाभान्वित किया गया जो किसी दुर्घटना, बीमारी या अन्य शारीरिक विकारों के कारण अपनी दैनिक गतिविधियों को स्वतंत्र रूप से करने में असमर्थ थे। अस्पताल ने शिविर के दौरान आधुनिक उपकरणों और उपचार पद्धतियों का उपयोग कर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान की।
एपेक्स के चेयरमैन डॉ एस के सिंह ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन आगे भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!