कार्तिक पूर्णिमा के अवसर स्नान करने आयी किशोरी की गंगा में डूबने मौत
चुनार, मिर्जापुर।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के लूसा से कार्तिक पूर्णिमा के दिन चुनार के संतोषी माता मंदिर घाट पर स्नान करने आई किशोरी गंगा में डूब गई। लगभग दो घंटे बाद गोताखोरों ने किशोरी के शव को पानी से निकाला। शुक्रवार को रानी (12) पुत्री विजय यादव, बड़ी बहन वंदना (14)व छोटी बहन खुशबू (10) गांव की ही कुछ महिलाओं के साथ गंगा स्नान करने आई थी।दोपहर लगभग एक बजे सभी साथ में संतोषी माता मंदिर घाट पर स्नान कर रही थी कि इसी दौरान रानी गंगा में डूब गई। जानकारी मिलने पर तत्काल कस्बा चौकी इंचार्ज उदय नरायन कुशवाहा पालिका के जलकल अवर अभियंता सौरभ प्रकाश सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष चन्द्रहास गुप्ता घाट पर पहुचें और गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू कराया।लगभग डेढ़ घंटे बाद किशोरी का शव गोताखोरों ने पानी से बाहर निकाला। पुलिस परिजनों को सूचना देने के साथ ही विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी पांच बहनों व दो भाईयों में दूसरे नंबर की थी। वह गांव के ही विद्यालय में कक्षा छह में पढ़ती थी। पिता विजय कुमार पशुपालक है।
रोडवेज बस से यात्रा कर रहे वृद्ध की हार्ट अटैक से मौत
अहरौरा, मिर्जापुर। रोडवेज बस से यात्रा कर रहे वृद्ध की बस में ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम शीतला मंदिर रॉबर्ट्सगंज निवासी सालिकराम केशरी पुत्र स्वर्गीय गणेश प्रसाद केशरी करीब (65) वर्ष रोडवेज बस से दवा लेने के लिए वाराणसी जा रहे थे, जिससे मधुपुर-सुकृत के बीच रास्ते में अचानक बेहोश हो गए अहरौरा पहूंचकर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सालिकराम कई दिनों से बीमार चल रहे थे जिससे शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ रोडवेज बस से वाराणसी जा रहे थे तभी अचानक बीच रास्ते मे बेहोश हो गए और परिजनों ने अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
कीटनाशक दवा पीने से युवक का बिगड़ी हालत, रेफर
अहरौरा, मिर्जापुर।थाना क्षेत्र के बेचूबीर गांव में एक युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन करने से हालत बिगड़ी। पत्नी ने किया डायल 112 को सूचित। सूचना मिलते ही मौके पर पहूंची पीआरबी पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेचूबीर गांव निवासी सूरज पुत्र कमला लाल (45) वर्ष जो कीटनाशक दवा पीने से हालत बिगड़ी गई थी। चिकित्सको ने बताया कि प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है जो वही जांच के बाद पता चल पाएगा कि क्या सेवन किया है।