News

अपर जिला जज/सचिव ने बृद्धाश्रम एवं बचपन डे केयर सेन्टर विन्ध्याचल का किये औचक निरीक्षण
फोटोसहित
Vimlesh Agrahari Mirzapur.
उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्ययोजना के तहत जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा के आदेशानुसार शनिवार, 16 नवंबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के सचिव/अपर जिला जज विनय आर्या ने बृद्धाश्रम तथा बचपन डे-केयर सेन्टर विन्ध्याचल मीरजापुर का औचक निरीक्षण किए। दौरान निरीक्षण बृद्धाश्रम के अधीक्षक संजय कुमार शर्मा एवं समस्त स्टाफ तथा बचपन डे-केयर सेन्टर के समन्वयक रामफेर शर्मा, वि०शि० सत्यजीत तिवारी, राजकुमार जायसवाल, श्री कृष्ण पाण्डेय, पिंकी, पूनम राय, पूजा श्रीवास्तव, अनुराग मिश्र उपस्थित थे।

बृद्धाश्रम में प्रवासित 41 महिला एवं 40 पुरूष अपने अपने कक्ष में दोपहर भोजनोपरान्त आराम करते पाये गयें, किचन, भोजन रूम साफ सुथरा मिला। बृद्ध माताओं और पुरूषों से सम्पर्क करने पर पाया गया कि कुछ बृद्ध महिलाओ एवं पुरुषो को ऑखों (मोतियाबिंद) से कम दिखाई देना और कुछ को आर्थो (जोड़ो, घुटनों में दर्द) की समस्या होना बताया। बृद्धाश्रम के अधीक्षक संजय कुमार शर्मा एवं सम्बन्धित को निर्देशित किये कि तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराये कि बृद्धाश्रम में आई विशेषज्ञ, आर्थो विशेषज्ञ तथा फिजिशियन का टीम गठित कर मेडिकल कैम्प जिसमें चश्मा, दवा इत्यादि सहित अविलम्ब लगाया जाए, जिससे बृद्ध महिलाओं व पुरुषों को समस्याओं का त्वरित निदान हो सके। प्रवासित महिलाओं व पुरूषों से भोजन नास्ता की गुणवत्ता से संबंधित जानकारी ली गई जो सही मिला। बृद्धाश्रम के बाउण्डरी के आस पास काफी घास आदि के पौधे मिले और सफाई न होने पर अधीक्षक को निर्देशित किये कि अविलम्ब साफ-सफाई कराये और आश्रम में सफाई का विशेष ध्यान दें।

बचपन डे-केयर सेन्टर में कुल 34 बच्चे प्रवासित पाये गये, जिसमें श्रवण बाधित-13 दृष्टि बाधित-07 तथा मानसिक मंदित-14 कुल 34 बच्चे प्रवासित पाये गये। प्रवासित श्रवण, दृष्टि, मानसिक मंदित किशोरो से मिले और किशोरों के गीत, प्रार्थन, कहानी आदि को सूने और किशोरो को प्रोसाहित करने लिए सचिव विनय आर्या ने किशोरो को चाकलेट वितरित किए। सेन्टर में 2 सीसी कैमरे, सही हालत में पाये गये, साफ सफाई मिला और पीने का पानी आरो सेट ठीक हालत में मिला। सेन्टर में मानसिक मन्दित, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित बच्चे पढ़ाई करते हुए मिले। सेन्टर में प्रवासित बच्चों के खाने पीने के बर्तन पर्याप्त है। और खाना की गुणवत्ता पूर्ण पाए गये। सेन्टर के पंजिकाओं एवं पत्रावलियों का भी निरीक्षण किये। केन्द्र प्रबन्धक श्री रामफेर शर्मा को कार्यालय पंजिकाओं के रख रखाव ठीक ढ़ग से निधारित प्रारूप पर अंकन करने का दिये आवश्यक निर्देश। बच्चों को दवा व जांच, इलाज के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्राचार करने का निर्देश दिये।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!