News

एपेक्स फार्मेसी कॉलेज में मनाया गया 63वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह

मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, चुनार मिर्जापुर में 63वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस वर्ष की थीम “थिंक हेल्थ, थिंक फार्मेसी” जो फार्मेसी के महत्व और स्वास्थ्य सेवाओं में इसकी भूमिका को रेखांकित करता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री की अध्यक्षता मे फैकल्टी डॉ विवेक कुमार पटेल द्वारा संयोजित मुख्य अतिथि श्रीपति सिंह, पूर्व प्रोजेक्ट निदेशक एनआईपीईआर-हाजीपुर बिहार, विशिष्ठ अतिथि डॉ. अंकित ओझा, ईएनटी विभाग एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, नर्सिंग प्रधानचार्य प्रो गोपी एसएस, आयुर्वेद प्रधानचार्य प्रो पीके सिंह, जीएसी प्रो डॉ. प्रकाश राज एवं फार्मेसी फैकल्टी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि श्रीपति सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मेसी स्वास्थ्य सेवा का एक अभिन्न हिस्सा है एवं इसे मजबूत बनाना समय की मांग है। एपेक्स के निदेशक डॉ. स्वरूप पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मासिस्ट न केवल दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं बल्कि रोगियों की बेहतर देखभाल में भी उनकी अहम भूमिका होती है। एपेक्स फार्मेसी प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री, फार्मेसी विशेषज्ञ ने छात्रों को फार्मेसी के क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान पर जोर देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर फैकल्टी डॉ नरेंद्र सिंह, राममनोहर यादव, डॉ अभय वर्मा, योगेश शर्मा, संजय चौरसिया, डॉ माधव द्विवेदी, डॉ सौरभभान सिंह, रविकांत पाण्डेय, निर्भय कुमार, डॉ आशीष मिश्रा, डॉ मो. जलालुदीन, अनिल यादव, दीक्षा अग्रहरी, पल्लवी सोनकर एवं आकांक्षा सिंह की देखरेख में छात्रों द्वारा तैयार सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में क्रिकेट मैच, वॉलीवाल, बैडमिंटन, कैरम, रेस, खो-खो, रस्सी खुद, थग ऑफ वार, गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, बॉडी पेंटिंग, न्यूट्रास्युटिकल भोजन, रंगोली काम्पिटिशन, फार्मा मैड ऐड काम्पिटिशन एवं क्विज प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीफार्म, बीफार्म, फार्मडी एवं एमफार्म के 580 छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं फार्मेसी क्षेत्र को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया। अंत में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय फार्मेसी वीक के सफल आयोजन की सरहाना करते हुए एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने समस्त छात्रों एवं फैकल्टी को बधाई दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!