बिनानी कालेज के दोदिवसीय खेल प्रतियोगिता मे चंद्रभूषण चौहान बने ओवरऑल चैंपियन
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
जी डी बिनानी पी जी कॉलेज मिर्जापुर में चल रहे दोदिवसीय खेलकूद समारोह का समापन शनिवार, 21 दिसंबर 2024 को मुख्य अतिथि पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव की उपस्थिति एवं प्राचार्य प्रो डा. वीना सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यकम का संचालन डा ऋषभ कुमार ने किया। पुरस्कार वितरण संयोजक जयप्रकाश सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो सुशील त्रिपाठी ने किया। द्वितीय दिवस में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में श्रवण कुमार वर्मा ने प्रथम स्थान, भगत यादव ने द्वितीय, अखिलेश यादव ने तृतीय स्थान एवं मोहित कुमार ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ मे छात्र चंद्रभूषण चौहान प्रथम, श्रवण कुमार द्वितीय, श्याम बाबू तृतीय, 100 मीटर दौड मे छात्र चंद्रभूषण चौहान प्रथम, दिनेश कुमार द्वितीय, विपुल कुमार बंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर रिले रेस मे छात्र चंद्रभूषण की टीम ने प्रथम स्थान, डिसकस दौड़ में अनुज सिंह ने प्रथम, शिवम सिंह ने द्वितीय, शुभम ने तृतीय स्थान पाया।
400 मीटर रिले दौड़ छात्रा संवर्ग में खुशबू की टीम ने प्रथम, अनीता मौर्य ने द्वितीय, रंजना की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर छात्रा संवर्ग में अर्चना पाल प्रथम, कंचन कुमारी द्वितीय, अनीता तृतीय स्थान, लेमन स्पून दौड़ में छात्रा सुहानी त्रिपाठी प्रथम, अनीता मौर्य द्वितीय, ज्ञांती यादव तृतीय, सुई धागा दौड़ छात्रा संवर्ग में अनुराधा प्रथम, कंचन देवी द्वितीय, सुमन तृतीय स्थान, 100मीटर छात्रा में पार्वती प्रथम, सुमन द्वितीय, कंचन कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दो दिनों के खेल में चंद्रभूषण चौहान ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब प्राप्त किया। समापन समारोह की की मुख्य अतिथि पद्मश्री सम्मान प्राप्त मिर्जापुर की शान उर्मिला श्रीवास्तव ने छात्रों को आशीर्वाद दिया एवं कजरी गाकर भी सुनाया। उन्होंने छात्राओं को कजरी सीखने और गाने के लिए प्रेरित भी किया।