क्रिसमस का त्यौहार आपसी प्रेम, भाईचारा, शान्ति, सहानुभूति एवं सौहार्द का प्रतीक: जैकब बोना डिसूजा
0 क्रिसमस के उपलक्ष्य मे सेंट मैरी स्कूल मे भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रमो का हुआ आयोजन
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
नगर के पीली कोठी स्थित सेंट मेरीज स्कूल के प्रांगण में आयोजित क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य मे शनिवार, 21 दिसंबर 2024 को भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन कर बच्चो ने वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर जार्ज रहे। उनके आगमन पर छात्रों ने क्रिसमस पर्व का प्रारम्भ ईश कन्दना से किया। तत्पश्चात विद्यार्थियो ने अनेक प्रकार के नृत्य कर सुन्दर गीतों को प्रस्तुत किया, जिससे विद्यालय का पूरा प्रांगण संगीतमय हो गया। कार्यक्रम का मुख्य केन्द्र सेन्टा क्लाज रहे, जिन्होंने बच्चों को टॉकी आदि उपहार स्वरूप भेंट किया।
फादर जार्ज ने अपने अभिभाषण में बच्चों को क्रिसमस पर्व की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बच्चों के अनुशासन व्यवस्था को बनाये रखने के लिए उनकी प्रशंसा की।
इसके बाद फादर जार्ज के द्वारा विद्यालय में आयोजित अनेक प्रकार के खेलों में स्थान प्राप्त विद्यार्थियो को प्रमाण पत्र देकर व मेडल गले मे डालकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जेकब बोना डिसूजा ने अपने वक्तव्य में विद्यालय परिवार को क्रिसमस पर्व पर्व का सन्देश देते हुए कहाकि यह त्यौहार आपसी प्रेम, भाईचारा, शान्ति सहानुभूति एवं सौहार्द का प्रतीक है।