केन्द्रीय राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 6 मार्गो का भूमि पूजन कर किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
0 कराये जा रहे निर्माण कार्यो में समय व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे अधिकारी, खराब पाए जाने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही – अनुप्रिया पटेल
फोटो सहित
मिर्जापुर।
राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पंचायत भवन विकास खण्ड मझवां में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जफराबाद चकिया माइनर से चैनपुर वाया विक्सी ओडी सम्पर्क मार्ग विकास खंड जमालपुर लंबाई 12.215, पचोखरा से खरिहट कला सम्पर्क मार्ग विकास खंड लालगंज लम्बाई 6.000, लालगंज हलिया रोड से बेद0र विकास खंड हलिया लम्बाई 6.550, एन0एच0-7 से एल0डी0 रोड विकास खंड नगर (सिटी) लम्बाई 9.625, एन0एच0-7 से दिघुली विकास खंड लालगंज लम्बाई 6.000, टेढुआवीर से भैसापुर वाया पीड़खीर मार्ग विकास खंड जमालपुर लंबाई 10.000 कुल लंबाई 50.390 का केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया शिलान्यास एवं लोकार्पण। इस केन्द्रीय राज्यमंत्री जी के द्वारा 200 जरूरतमंदो को कम्बल भी वितरित किया गया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्ष 2000 में प्रारंभ हुई उसके बाद इस योजना के तहत हमने जो भी ऐसी बसावटें हैं उनको शरद ऋतु मार्ग से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है और पी0एम0जी0एस0वाई0 निरंतर सड़कों और संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य चलता रहता है आज ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण से मांग थी उसमें कुछ सड़कों का आज शिलान्यास होने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारी दो बातों का विशेष ध्यान रखें कार्य समय से पूर्ण होना चाहिए कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बढ़ती जाए यदि शिकायत पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। तो वही दूसरी बात यह की निर्माण किए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता से भी कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव बाद पहली बार आना हुआ है इसके बाद आप सबके बीच में नहीं आ पाई थी लेकिन कोशिश हमेशा यही रहती है कि आप सब के बीच में अधिक से अधिक समय व्यतीत कर सकूं आप सभी ने इतना स्नेह दिया है की तीसरी बार आपने मुझे अपना सांसद चुना है और मेरे लिए एक मौका है अवसर है की मिर्जापुर की विकास यात्रा 2014 में प्रारंभ हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तमाम योजनाएं व राज्य सरकार की तमाम योजनाएं आपके जनपद में लाने का प्रयास आपकी सांसद के रूप में मैं हमेशा किया और बहुत सारी कोशिशें कामयाब भी हुई पूरे जनपद के किसी एक ब्लाक की ही नहीं सब जगह पर कुछ न कुछ कार्य हुए हैं सीखड़ मझवा सहित सभी ब्लाकों में कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में पिछले 10 वर्षों में बड़ी से बड़ी परियोजनाएं भारत सरकार की एवं राज्य सरकार की पहुंची हैं शिक्षा, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, पुल आदि सभी परियोजनाएं आप सभी के बीच में पहुंची हैं। स्वास्थ्य की एक बहुत बड़ी परियोजना आप सभी के पीछे देख रहे हैं जो पिछले वर्ष ही प्रारंभ हुआ है भारत सरकार के पेट्रोलियम नेचुरल मंत्रालय के द्वारा मेरे अनुरोध पर प्रारंभ किया गया। और यह सभी वाहन विभिन्न गांव में भ्रमण कर लोगों का निशुल्क उपचार करते हैं इस वाहन में एमबीबीएस डाक्टर सहित सभी प्रकार के चिकित्सक मौजूद होते हैं जो गांव में भ्रमण के दौरान अस्वस्थ्य लोगो का उपचार करते हैं।
अर्थात इसे एक चलता फिरता छोटा अस्पताल कहा जा सकता है जो आपके द्वार तक पहुंच जाता है और यह वाहन जब भी आपके गांव में पहुंचे तो अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराए और स्वास्थ्य की दृष्टि से मिर्जापुर में बहुत सारे कार्य हुए हैं वर्ष 2014 में जब मोदी सरकार की स्थापना हुई तब मैंने पहले कार्यकाल जनपद में मेडिकल कालेज की स्थापना का कार्य किया और आज इसी मेडिकल कालेज से प्रदेश के ही नहीं अपितु विभिन्न प्रदेशों के बच्चे पढ़कर एमबीबीएस के डाक्टर बन रहे हैं और बहुत जल्द ही देश और समाज की सेवा के लिए तैयार हो रहे हैं और इसी प्रकार स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए किडनी के रोगियों के लिए डायलिसिस सुविधा मण्डलीय अस्पताल में प्रारंभ कराई और यह व्यवस्था निशुल्क है पहले जनपद वासियों को डायलिसिस हेतु बनारस, प्रयागराज जाना पड़ता था किंतु अब ऐसा नहीं है यह सभी सुविधाएं आपकेे जनपद में मुहैया कराई जा रही हैं। और बाहर डायलिसिस करने में जो खर्च होता था उसकी भी अब बचत हो रही है और यह एक सामान्य गरीब परिवार के लिए बहुत बड़ी रकम होती है और तब मैंने इसकी स्थापना कराई थी और मुझे बड़ी ही प्रसन्नता होती है कि हमारे जनपद वासी डायलिसिस का लाभ उठा रहे हैं और उनका एक रूपेय भी खर्च नहीं हो रहा है। दूसरे कार्यकाल में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय संभालते हुए विकास खंड सीखड़ में मेरे द्वारा कृषि निर्यात केंद्र जनपद में लानेे का कार्य किया गया इस केंद्र के खुल जाने से हमारे किसान भाई जो लोकल मंडी में अपने सब्जी, अनाज, फल को बेचकर अधिक मुनाफा नहीं प्राप्त कर पा रहे थे उनके लिए इसके खुल जाने से उनके आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि आप सभी किसान भाई जो भी उत्पाद पैदा करते हैं आप किसी तरह उसे निर्यात की श्रृंखला में शामिल हो जाएं और निर्यातकोे को अपना उत्पाद बेचे इससे आपकी आमदनी बढ़ेगी। तीसरे कार्यकाल में मेरे पास स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक मंत्रालय है इस बार भी मेरा प्रयास रहेगा कि आप सबके लिए कुछ बेहतर कर सकूं। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने 70 वर्ष आयु के ऐसे बुजुर्ग जिनको आयुष्मान कार्ड नहीं बना था उनके लिए एक विशेष कार्ड बनाया गया है और इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने पिछले धनतेरस पर्व के अवसर पर इस योजना की शुरूआत की थी और इस योजना के तहत 70 वर्ष 70 वर्ष व इससे ऊपर आयु के बुजुर्गों को 05 लाख का निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान किया जा रहा है और उसके लिए आपका एक अलग आयुष्मान व्यय वंदन कार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक 70 वर्ष या उससे ऊपर आयु के जिन बुजुर्गों ने अभी तक अपना कार्ड नहीं बनवाया है वह अपना कार्ड बनवा ले और इस योजना का लाभ उठाएं। जब आपका कार्ड बन जाएगा तो आपको किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर चिंता करने की क्यों कोई आवश्यकता नहीं है किन्तु फिर भी मेरी प्रार्थना रहेगी कि आप सभी स्वस्थ रहें परन्तु बढ़ती उम्र के साथ कुछ न कुछ समस्याएं उत्पन्न होने लगते हैं और जब यह कार्ड आपके पास होगा तो आप किसी पर निर्भर नहीं है बल्कि उस कार्ड से आप अपना निशुल्क 05 लाख तक उपचार करा सकते हैं और यह सभी खर्च मेरे मंत्रालय के द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद मिर्जापुर को विकसित मिर्जापुर बनाना है और यह तभी संभव होगा जब आप सभी का सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि जो यहां पर बैठे हुए हैं चाहे वह ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, विधायक या फिर मंत्री सभी लोग यही चाहते हैं कि पूरे उत्तर प्रदेश में हमारे अपने इस मिर्जापुर की अलग पहचान हो और इसमें यदि आप सभी का स्नेह और समर्थन बना रहेगा तो हम अपने प्रयासों को गति देते रहेंगे और अपने जनपद को विकास की दृष्टि से और आगे लेकर जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले बच्चों के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा बहुत ही अद्भुत सुंदर प्रस्तुति दी गई सभी बच्चों को मेरी तरफ से ढेर सारा आशीर्वाद देती हूं साथ ही आप सभी के शिक्षकों को भी बहुत-बहुत आशीर्वाद व बधाई देती हूं की इतनी अच्छी सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए इतना अच्छा प्रशिक्षण प्रदान किया है।
इस दौरान गरिमामय उपस्थिति में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री सोहनलाल श्रीमाली, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद माननीय विधायक छानबें श्रीमती रिंकी कोल, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन डॉ जगदीश पटेल, प्रमुख मझवा दिलीप कुमार सिंह, प्रमुख सीखड़ सत्येंद्र बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती मुन्नी देवी मंच पर उपस्थित रहें। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला महासचिव सुरेश पटेल, जिला महासचिव दारा सोनकर, विधानसभा अध्यक्ष राजेश मौर्य, विधानसभा उपाध्यक्ष रणजीत पटेल, विधानसभा सचिव परमेश्वर पटेल, जोन अध्यक्ष रविंद्र पटेल, अवधेश महंगु आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहें।