मिर्जापुर।
शनिवार, 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी. सिंह द्वारा कैंप कार्यालय के समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा व अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई गयी कि “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।” तथा समस्त पुलिस बल को सन्देश देते हुये यह याद दिलाया गया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जनता ही इस अनूठे लोकतंत्र की बुनियाद है देश के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।