मिर्जापुर

होली त्यौहार के मद्देनजर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न समुदाय के धर्मगुरूओ व गणमान्य नागरिको के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संदिग्ध स्थलों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो में उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में रहे भ्रमणशील

पुराने विवादो/दर्ज मुकदमो के लोगो सहित आराजक तत्वों पर रखे कड़ी नजर -जिलाधिकारी

धर्मगुरूओं व गणमान्य नागरिको से अपील-अपने-अपने क्षेत्रो में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने हेतु करे सहयोग

नशीली पदार्थ का सेवन कर होली का माहौल खराब करने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

किसी भी विवाद होने पर सम्बन्धित अधिकारी को दे तत्काल सूचना

मीरजापुर।

आगामी होलिका दहन व रंग भरी होली के त्यौहार को शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी थानों/तहसीलों के विभिन्न धर्म गुरूओ, गणमान्य नागरिको व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जनपद स्तरीय पीस कमेटी की बैठक कर होली के त्यौहार को आपसी सौहार्द व गंगा जमुनी तहजीब से मनाए जाने की अपील की गई। बैठक में जनपद के सभी थानो के विभिन्न स्थानों स्थापित एक-एक होलिका स्थल की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेटो व उप पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित कर ले कि जिन क्षेत्रो में विगत वर्षो में होलिका दहन व रंग खेलने को लेकर विवाद के कारण मुकदमे हुए है ऐसे क्षेत्रो/लोगो पर कड़ी नजर बनाए रखे तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो सहित अपने-अपने क्षेत्रो में भ्रमणशील रहे ताकि कही भी किसी प्रकार की घटना होने की सम्भावना न होने पाए। उन्होंने सभी थानाध्यक्षो को भी निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रो में प्रत्येक होलिका दहन स्थलों का एक बार पुनः भ्रमण कर सम्बन्धित ग्राम प्रधान, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायज राज अधिकारी एवं लेखपाल के साथ बैठक कर लें। उन्होंने कहा कि सभी लेखपाल, अमीन अपने-अपने क्षेत्रो में रहे ताकि किसी भी स्थिति की सूचना तत्काल प्रशासन व पुलिस प्रशासन को मालूम हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष, उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी होली के दिन जुमे की नमाज के दृष्टिगत लोगो से वार्ता कर शान्तिप्रिय ढंग से त्यौहार को सम्पन्न कराएं ताकि कही भी किसी प्रकार अप्रिय घटना न होने पाए। उन्होंने कहा कि पारम्परिक ढंग से निकलने वाले जुलूस ही निकाले जाएंगे नए जुलूस अथवा बिना अनुमति के किसी प्रकार का जुलूस नही निकाला जाएगा। किसी भी जुलूस में अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन किसी के द्वारा नही किया जाएगा यदि ऐसा कही पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जुलूस में शामिल होने वाले डीजे का साउंड तेज ध्वनि न होकर निर्धारित मानक के अन्दर ही बजाया जाए तथा डीजे में किसी भी अश्लील गीतो को न बजाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शरारती तत्वो तथा मादक पदार्थ/शराब का सेवन करने वालो पर कड़ी नजर रखी जाए यदि आपसी सौहार्द एवं मेल मिलाप के त्यौहार होली के रंग में किसी के द्वारा खलल डाला जाता है जो उस शक्ति से कार्रवाई करे किसी व्यक्ति ऊपर जबरदस्ती रंग न डाला जाए महिलाओं के प्रति पूरा सम्मान रखा जाए। जिलाधिकारी ने धर्मगुरू व गणमान्य नागरिको से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के युवाओं को सचेत करे कि मादक पदार्थ का सेवन न करे या किसी आवेश में आकर होली के त्यौहार को खराब न होने दे।
जिलाधिकारी ने विभिन्न थानो से आए नागरिको की बातो को सुना तथा उनके समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। विद्युत विभाग के अधिकारियों से अनवरत विद्युत आपूर्ति बनाए रखने तथा ढीले तारो करने का निर्देश दिया। नगरीय क्षेत्रा व नगर पालिका तथा ग्रामीण क्षेत्रो में जिला पंचायत राज अधिकारी साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखते हुए सफाई सुनिश्चित कराएं। जल निगम के द्वारा पानी की आपूर्ति बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी चिकित्सक को अवकाश न देकर अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्रो पर तैनात रखना सुनिश्चित करे तथा आवश्यक जीवन रक्षक दवाईया भी सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर उपलब्ध कराएं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कहा कि कोई भी किसी भी विवाद की स्थिति में कानून को अपने हाथ में न लेते हुए तत्काल सम्बन्धित थाना, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी अथवा स्वंय उन्हें अवगत कराया जाए समस्या का समाधान प्रशासन द्वारा निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब पीकर उपद्रव करने वाले अथवा रात्रि में टहलने वालो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने सभी अपील करते हुए कहा कि होली के त्यौहार को प्रेम व सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने में सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, लालगंज युगांतर त्रिपाठी, मड़िहान सौम्या मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित संभा्रत व्यक्तियो में मौलाना नजम अली, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शत्रुघन सेठ, भोला नाथ कनौजिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कछंवा अजय उपाध्याय सहित सभी थानो के गणमान्य नागरिक, क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!