पड़री (मिर्ज़ापुर) @ विन्ध्य न्यूज.
थाना क्षेत्र के डगमगपुर पहाड़ी पर संचालित हो रहे क्रेसर प्लांट व खनन क्षेत्र में रविवार को दोपहर लगभग 2 बजे जिले के एडीएम वित्त यू पी सिंह, एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्वत, खान अधिकारी आर वी सिंह, सरवेयर राम सूरेश, व थानाध्यक्ष पड़री साजिद सिद्दीकी आदि अधिकारियों के संयुक्त टीम द्वारा डगमगपुर में चल रहे क्रेसर प्लांट व खनन क्षेत्रो का निरिक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सारे क्रेसर प्लांट संचालनकर्ता व खननकर्ता मौके पर मौजूद नही रहे।एडीएम वित्त यू पी सिंह ने बताया की जिले के टीम द्वारा डगमगपुर में चल रहे खनन क्षेत्रो में कितने क्रेसर संचालन कर्ता व खनन करने वाले लोग लीज के अंदर काम कर रहे है और कितने लीज के बाहर और उनके मानक और समस्त कागजात दुरस्त है की नही।लेकिन वहाँ पहुँचकर 12 क्रेसर प्लांटो व लीजो पर संयुक्त टीम द्वारा जाया गया।
लेकिन कही पर कोई मिला नही। जिसके क्रम में सारे क्रेसर संचालन स्थलों व लीज स्थलों पर मौजूद उनके ब्यक्तियों से बोल दिया गया की लीज व क्रेसरो से जुड़े समस्त अभिलेख दिखाने के बाद ही खनन व क्रेसर संचालन करे अन्यथा मनमानी करने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा की खनन क्षेत्र में खनन करने के उद्देश्य से सरकारी जमीनों का जो पट्टा ग्राम प्रधान या किसी अन्य द्वारा किया गया है वो किस आधार पर किया गया है।इसका भी जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही की जाएगी।