0 सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की
0 रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन के ठहराव को निरंतर जारी रखने का दिया आश्वासन
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल ने जनपदवासियों को आश्वासन दिया है कि संपूर्ण क्रांति ट्रेन का ठहराव जनपद में निरंतर जारी रहेगा। इस बाबत उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आश्वासन दिया है कि संपूर्ण क्रांति ट्रेन का ठहराव मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर जारी रहेगा।
सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि जनपदवासियों की विशेष मांग पर काफी प्रयास के बाद इस तेज गति की ट्रेन का जनपद में ठहराव शुरू हुआ है। मिर्जापुर में तीन जिलों का मुख्यालय भी है। इन तीनों जिलों के लोगों के लिए दिल्ली जाने वाली यह सबसे अच्छी ट्रेन है। बता दें कि पांच महीने पूर्व श्रीमती अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से जनपद में लगभग आधी दर्जन ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ। इन ट्रेनों के ठहराव शुरू होने से जनपदवासियों को रोजगार के लिए अन्य राज्यों में जाना सुगम हो गया। साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए भी आवागमन बेहतर हुआ।
सांसद श्रीमती पटेल ने मिर्जापुर विकास समिति के प्रतिनिधियों को भी आश्वासन दिया है कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। ट्रेन का ठहराव निरंतर जारी रहेगा।