0 अनुप्रिया पटेल के विशेष अनुरोध का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
अमृतसर – दिल्ली – कोलकात्ता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर में मिर्जापुर जनपद को भी जल्द शामिल किया जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के विशेष अनुरोध पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही पूरी करने का निर्देश दिया है। पीयूष गोयल ने पूर्व मंत्री श्रीमती पटेल के पत्र का जवाब देते हुए कहा है, “आप का पत्र हमें मिल गया है और आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित डिविजन को भेज दिया गया है।“
बता दें कि पिछले सप्ताह 25 जुलाई को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करके उनसे अनुरोध की थीं कि अमृतसर- दिल्ली – कोलकात्ता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर प्रोजेक्ट में मिर्जापुर को भी शामिल किया जाय। इस मौके पर उन्होंने सोनांचल में विकास हेतु बहुप्रतीक्षित राबर्ट्सगंज, मुगलसराय वाया मधुपुर, अहरौरा रेल लाइन के निर्माण में तेजी लाने की भी अपील की थीं।
बता दें कि मिर्जापुर और सोनभद्र उत्तर प्रदेश के सोनांचल क्षेत्र में आता है। आवागमन के मामले में प्रदेश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए रॉबर्ट्सगंज, मधुपुर, अहरौरा, मुगलसराय रेल लाइन का निर्माण जरूरी है। सोनभद्र पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार) से सटा है।
श्रीमती पटेल का कहना है कि अमृतसर, दिल्ली, कोलकात्ता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर प्रोजेक्ट में मिर्जापुर को शामिल करने से जनपद में कारोबार बढ़ जाएगा। जब जनपद में व्यापार बढ़ेगा तो रोजगार का भी सृजन होगा। जनपद के युवाओं को अपने पैतृक जिला में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।