एजुकेशन

“जिन्दगी एक प्राथमिकता फाउंडेशन” ने डैफोडिल्स के बच्चो को बताये तनावमुक्त रहने के गुर: अपराजिता सिंह

मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.

नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के सभागार मे काउन्सिलिग सेशन का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चो को डिप्रेशन अर्थात तनाव से मुक्ति के उपाय बताये गये। कार्यक्रम का आयोजन जिन्दगी एक प्राथमिकता फाउंडेशन की ओर से किया गया।

संगठन की डायरेक्टर सुश्री ईशा यादव ने अपने उद्बोधन मेरे बताया कि इस संगठन ने अब तक बीस हजार बच्चो को प्रेरित करने उन्हे तनाव से मुक्ति दिलाई है। यह संगठन बच्चो मे जागरूकता पैदा करने का काम करता है। उन्होंने कहाकि कई बार बच्चे माता पिता द्वारा उनकी बात न सुनने के कारण या उनकी इच्छा के विपरीत कार्य करने की वजह से तनावग्रस्त रहने लगते हैै।

ऐसे बच्चो को तुरंत अपने दोस्तो से बात करनी चाहिए, अपना प्रिय खेल खेलना चाहिए, अच्छी किताबे पढनी चाहिए। कहाकि बिना किसी संकोच के ” जिदंगी एक प्राथमिकता फाउंडेशन” के हेल्पलाइन से हमारी टीम से बात कर सकते है।

संगठन की उत्तर प्रदेश की प्रमुख प्रभारी कोमल चौहान कौर ने भी बच्चो को अपनी मानसिक स्थिति मजबूत करने की बात कही। संगठन के सेक्रेटरी आशुतोष गौर ने कहा कि बच्चो आप अपनी क्षमता पर विश्वास रखे और भूल जाये कि डिप्रेशन या तनाव जैसी कोई अवस्था भी होती है। इस अवसर पर तमाम बच्चो ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के अंत मे स्कूल की डाइरेक्टर अपराजिता सिंह ने “जिन्दगी एक प्राथमिकता फाउंडेशन” की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान नम्रता श्रीवास्तव सहित स्कूल के सभी स्टाफ मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!