बाजार व्यापार

नागपंचमी के शुभ अवसर पर शम्भूनाथ अग्रवाल ‘सर्राफ’ के नये प्रतिष्ठान “सुमन जेवेलर्स’ का होगा उद्घाटन

विमलेश अग्रहरि, मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.

नगर के बाजार का धडकन माना जाने वाले वासलीगंज जैसे पाश इलाके मे हर तरह के ब्राणडेड सामग्री मिल जाते थे। लेकिन यहा आने वाले खरीददारो को ज्वैलरी की खरीदददारी मे काफी दिक्कत का सामना करना पडता था। नगर एवं जनपदवासियो की इस समस्या से निजात दिलाने और वासलीगंज मे ही हर तरह की खरीदददारी सुनिश्चित करने के लिए शम्भूनाथ अग्रवाल ‘सर्राफ’ की ओर से सुमन जेवेलर्स (इमेराल्ड जेवेल) का पूर्णतया वातानुकूलित शोरूम का शुभारंभ सोमवार को होने जा रहै।

नगर के वासलीगंज चौराहा स्थित साईबाबा मंदिर से सुन्दरघाट की तरफ बढते ही दायी तरफ आलीशान शोरूम का उद्घाटन सुमन जेवेलर्स (इमेराल्ड जेवेल) सोमवार को वरिष्ठ सर्राफा व्यापारी, समाजसेवी एवं सुमन ज्वैलर्स के प्रोपराइटर नीरज अग्रवाल के कर कमलो द्वारा सोमवार को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपनन होगा।

सुमन ज्वैलर्स के प्रोपराइटर नीरज अग्रवाल ने बताया कि नगर के वासलीगंज मे ब्राणडेड कंपनियो के सोने चादी हीरे जवाहरात एवं रत्न जडित आभूषण के शोरूम की कमी महसूस की जा रही थी। जिसे पूरा करने का कार्य किया गया है। बताया कि विगत पचास वर्षो सेे अधिक समय से शत प्रतिशत शुद्धता की गारंटी के साथ शमभूनाथ अग्रवाल सर्राफा और राज श्री ज्वैलर्स बसनही डाजार मे संचालित है।

कहा कि हमारे ग्राहको को पहले से और बेहतर सुविधा एवं उचच कवालिटी के साथ ही ब्राणडेड आईटम का विशेष धयान रखा जाएगा। बताते चले कि सुमन ज्वैलर्स के शुभ उद्घाटन से नगरवासियो मे भी खुशी देखी जा रही है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को अपराहन 12 बजे उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया है जिसमे नगर एवं जनपद के गणमान्य नागरिको को आमंत्रित किया गया है। उनहोने लोगो से अपील किया है कि उद्घाटन अवसर पर पहुचकर शोरूम की शोभा बढाने के साथ ही उत्पादो की खरीदददारी उद्घाटन अवसर पर अवशय करे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!