खास खबर

आधुनिक भारत के निर्माता सरदार बल्लभ भाई पटेल का सपना आज पूरा हुआ: अनुप्रिया पटेल

0 पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, “यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का ऐतिहासिक फैसला इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया”

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जम्मू – कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के ऐतिहासिक फैसला के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी एवं यशस्वी गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी अभिनंदन किया है। श्रीमती पटेल ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं खण्ड –खण्ड भारत को अखण्ड भारत का स्वरूप देने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल का सपना आज पूरा हो गया। उन्होंने कहा, “यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह का आज का ऐतिहासिक फैसला इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया।”
श्रीमती पटेल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना एक निर्भिक एवं सशक्त फैसला है। एक मजबूत सरकार ही इस तरह का फैसला ले सकती थी।

उन्होंने कहा कि राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने की जैसे ही उद्घोषणा हुई, ऐसा लगा कि पूरा देश आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को साकार होते देख रहा है। आजादी के बाद से अब तक न जाने हमारे कितने सैनिक शहीद हो गए और कई निर्दोष नागरिक हताहत हो गए। आज के फैसले से कश्मीर में एक नई सुबह की शुरूआत होगी।

अपना दल (एस) के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने कहा कि प्राचीन काल से जम्मू-कश्मीर ऋषि-मुनियों की धरती रही है। प्राचीन काल में जम्मू-कश्मीर को सूर्य की राजधानी कहा जाता था। लेकिन दुर्भाग्यवश पिछले कुछ दशकों से राजनीतिक कारणों की वजह से जम्मू-कश्मीर में नई समस्याएं पैदा हो गई थीं। आज के ऐतिहासिक फैसले से जम्मू – कश्मीर की आवाम भी स्वतंत्रता का अनुभव कर रही है। वहां के लोग आजादी का अनुभव कर रहे हैं।

अपना दल (एस) के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सम्यक विकास के लिए और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को अलग राज्य का दर्जा देकर वहां के नागरिकों के विकास के लिए भारत के गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी ने जो संकल्प व्यक्त किया है, उसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी एवं उनकी कैबिनेट के सभी सम्मानित मंत्रियों का कोटि-कोटि आभार व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अब देश में उत्तर से लेकर कन्याकुमारी तक एक ही नियम और कानून लागू होगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!