*कबड्डी के सेमीफाइनल में मीरजापुर विजयी कल होगा जनपद वाराणसी से मुकाबला
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
आज दिनांक-09-08-2019 को अवधेश कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा वाराणसी जोंन की 25 वीं अन्तर्जनपदीय महिला व पुरुष वर्ग की कुश्ती, भारोत्तोलन प्रतियोगिता जो जसोवर पहाडी के स्टेडियम में हुई थी, इसके विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें कुश्ती (फ्रि स्टाईल) प्रतियोगिता पुरुष वर्ग 57 किलोग्राम में का0 रिंकू यादव जनपद मीरजापुर प्रथम, का0 उमाशंकर यादव द्वितीय,61 किलोग्राम में का0 रामदुर्गेश जनपद जौनपुर प्रथम,का0रोहित कुमार जनपद मीरजापुर द्वितीय, 65 किलोग्राम में का0अखिलेश मौर्य जनपद जौनपुर प्रथम, का0मनोज कुमार जनपद मीरजापुर द्वितीय, 70 किलोग्राम में का0 संतोष विश्वकर्मा जनपद जौनपुर प्रथम, का0 शशिकान्त जनपद सोनभद्र द्वितीय, 74 किलोग्राम में का0 सुनील यादव जनपद सोनभद्र प्रथम, का0 गुलशन यादव आजमगढ़ द्वितीय, 79 किलोग्राम में बलवन्त यादव जनपद जौनपुर प्रथम, का0 अभय यादव जनपद मीरजापुर द्वितीय, 86 किलोग्राम में का0 प्रमोद यादव जनपद जौनपुर प्रथम, का0 तौशीफ जनपद मीरजापुर द्वितीय, 92 किलोग्राम का0 पंकज यादव सोनभद्र प्रथम, का0 बृजेश राय जनपद मीरजापुर द्वितीय, 97 किलोग्राम में का0 अजीत यादव जनपद जौनपुर प्रथम, उ0नि0 शिवनारायण राय जनपद मीरजापुर द्वितीय, 97 प्लस किलोग्राम में अजीत दुबे जौनपुर प्रथम, का0 रामनिवास जनपद चन्दौली द्वितीय, भारोत्तोलन पुरुष वर्ग में 55 किलोग्राम में रिंकु यादव जनपद मीरजापुर प्रथम, का0मनीष कुमार जनपद वाराणसी द्वितीय, 61 किलोग्राम में का0 सुरेश कुमार जनपद मऊ प्रथम, का0 नितीश कुमार मीरजापुर द्वितीय़, 67 किलोग्राम में का0 राजा यादव जनपद मीरजापुर प्रथम, का0 सुभाष चन्द बलिया द्वितीय, 73 किलोग्राम में का0अभय यादव जनपद मीरजापुर प्रथम, का0 सौरभ पाण्डेय जनपद वाराणसी द्वितीय, 81 किलोग्राम में का0 अंगद सिंह जनपद वाराणसी प्रथम, का0 राजन कुमार जनपद मीरजापुर द्वितीय, 89 किलोग्राम में का0 अजय सोनकर वाराणसी प्रथम,का0 इस्तेयाक जनपद सोनभद्र द्वितीय, 96 किलोग्राम में का0 अजय यादव जनपद मीरजापुर प्रथम, का0 रमेश यादव जनपद वाराणसी द्वितीय, 102 किलोग्राम में अजीत सिंह जनपद मीरजापुर प्रथम देवेन्द्र राय जनपद चन्दौली द्वितीय, 109 निरीक्षक रविन्द्र कुमार प्रथम, का0 रामनिवास यादव चन्दौली द्वितीय, 109 प्लस उ0नि0 शिवनारायण राय मीरजापुर प्रथम, का0 हरिवंश सिंह जनपद आजमगढ़ द्वितीय, रहे।
भारोत्तोलन महिला वर्ग में 45 किलोग्राम में का0 रागिनी जनपद मीरजापुर प्रथम, का0 ममता नायक जनपद मीरजापुर द्वितीय, 49 किलोग्राम में का0 रिंकी जनपद बलिया प्रथम, का0 पूजा भारती चन्दौली द्वितीय, 55 किलोग्राम में का0 सोनी निगम मीरजापुर प्रथम, का0 लक्ष्मी देवी मीरजापुर द्वितीय, 59 किलोग्राम का0 स्मृता गाजीपुर प्रथम, का0रंजना पाल मीरजापुर द्वितीय, 64 किलोग्राम में रीता उपाध्याय मीरजापुर प्रथम, का0 ममता बलिया द्वितीय, 71 उ0नि0 गीता राय मीरजापुर प्रथम, का0सुधा देवी गाजीपुर द्वितीय,76 किलोग्राम में का0 शर्मिला कौशर चन्दौली प्रथम, का0 चन्द्र कला मीरजापुर द्वितीय, 81 किलोग्राम में का0 सुशीला सिंह बलिया प्रथम, का0 पूजा मौर्य मीरजापुर द्वितीय, 87 किलोग्राम का0 गीता यादव मीरजापुर प्रथम, का0 इन्दा चन्दौली द्वितीय, 87 प्लस किलोग्राम में का0 मंजू राय को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश स्वरुप पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी लाइन/सदर संजय सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कबड्डी के प्रतियोगिता के सेमीफाइनल का प्रथम मैच पुलिस लाइन के ग्राउण्ड में जनपद वाराणसी व जनपद जौनपुर के बीच हुआ जिसमें जनपद वाराणसी विजयी रही। सेमीफाइनल का दुसरा मैच जनपद मीरजापुर व जनपद भदोही के बीच हुआ जिसमें जनपद मीरजापुर विजयी रही। प्रतियोगिता का फाइनल कल दिनांक 10.08.2019 को सांय 05 बजे पुलिस लाइन में जनपद मीरजापुर व जनपद वाराणसी के मध्य खेला जायेगा मैच समाप्ति के बाद विजेता टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा पुरस्कार वित्तरण कर प्रतियोगिता का समापन किया जायेगा।