मिर्जापुर

भगवती का स्वरूप और प्रकृति का सौन्दर्य हैं वृ़क्ष -अपर मुख्य सचिव


0 जनपद मे लगाये गये 34,70,111 पौघे -जिलाधिकारी
0 अपर मुख्य सचिव व जिलाधिकारी ने तुरकहां में किया वृक्षारोपण
0 विधायक सदर द्वारा किया कृषि विभाग के परिसर में वृक्षारोपण
विमलेश अग्रहरि, मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिये लिये गये संकल्प के तहत भारत छोडो आन्दोलन के 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे प्रदेश के वृक्षारोपण महाकुम्भ-2019 के तहत आज जनपद मीरजापुर में शासन द्वारा नामित अपर मुख्य सचिव रमारमण, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा लालगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम तुरकहाॅं में जाकर वन विभाग के 60 एकड की भूमि पर वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण महाकुम्भ का शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, जिलाधिकारी के साथ मिलकर कृषि विभाग के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाािध्कारी यू0पी0 सिंह, उप निदेशक कृषि डा0 अशोक कुमार उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति के अलावा उपस्थित मीडिया बन्धुओं के द्वारा भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान करते हुये वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी श्री राकेश कुमार चैधरी ने बताया कि ग्राम तुरकहां में वन भूमि की जमीन के 60 हेक्टेयर भूमि पर 48 हजार पौधों को रोपित किया गया जिसका शुभारम्भ अपर मुख्य सचिव/जनपद के नोडल अधिकारी रमारमण व जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा आम, नीम, कटहल, मौलश्री, पीपल, बरगद, सहलन, कटहल, जामुन सहित अनेक प्रजातियों के पौध को रोपित कर किया गया। देर शाम तक जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि जनपद में शासन द्वारा निर्धारित 32,62000 लक्ष्य के सापेक्ष कुल 34,70,111 पौधें रोपित किये गये जो लक्ष्य का 106.36 प्रतिशत है।

इस अवसर पर वृक्षारोपण के बाद अपर मुख्य सचिव ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि विन्ध्य क्षेत्र दुनिया के सबसे पवित्र स्थलों में से एक माना जाता है। उन्होंने कहा कि मथुरा में जब नन्द की आठवी सन्तान के रूप में जो लडकी पैदा हुयी तो कंस के द्वारा उन्हें मारने के लिये उठाया गया उसी समय कंस के हाथ से छूट कर सारे दुनिया में भ्रमण करने के बाद विन्ध्य क्षेत्र की हरियाली व विन्ध्य पहाड पर रहे-भरे जंगलो के कारण माता अष्टभुजा देवी के द्वारा इसे दुनिया का सबसे पवित्र स्थान मानते हुये अपना निवास बनाया। उन्होंने कहा कि भगवती का स्वरूप व प्रकृति का सौन्दर्य है वृक्ष। उन्होंने कहा कि आज हम सभी के द्वारा वृक्षो के भारी कटान से वन जंगल व पहाडों की हरियाली खतम हो रही है यदि ऐसा ही रहा और वृक्ष नहीं लगाया तो माॅं विन्ध्यवासिनी व अष्टभुजा देवी स्वयं इस स्थल को छोड कर कहीं अन्यत्र जा बसेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षों के कटान से पर्यावरण का संतुलन बिगडने के कारण सभी के स्वास्थ्य पर इसका बडा प्रभाव पडे रहा है और अपने कमाई का एक बहुत बडा हिस्सा अस्पतालों में ले जाकर दवाओं में व्यय कर दिया जा रहा है। उन्होंने वृक्ष कहा कि पर्यावरण को बचाने तथा अपने आने वाले पीढियों के लिये वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है। उनहोंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कम से अपने घर-आंगन, खेत-खलिहान जहां भी निष्प्रयोज्य जमीन हो कम से कम आज 10-10 वृक्ष अवश्य लगाये तथा उनकी देख भाल करें ताकि वे जीवित भी रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भारत छोडो आन्दोलन के 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के स्वतंत्रता सेनानियों के याद में आज के दिन वृक्षारोपड महाकुम्भ का आयोजन कर पूरे प्रदेश में 22 करोड पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है उसी क्रम में जनपद मीरजापुर को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 32,62000 को आगे बढाते हुये 40 लाख पौधों को रोपित करने का निर्णय लिया गया। इस अभियान को सफाल बनाने के लिये एलेक्शन मोड पर तैयारी की गयी है जिसके अन्तर्गत समस्त ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी अपने-अपने गांव के पीठासीन अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी सेक्टर मजिस्ट््रेट तथा सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने तहसील अन्तर्गत जोनल मजिस्ट््रेट के रूप में दायित्व सौंपा गया है तथा वृक्षारोपण की रिपोर्टिग प्रत्येक घंटे वन विभाग के कंट््रेल रूम पर अवगत कराया जायेगा। कहा कि इसके अलावा उप जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री यू0पी0 सिंह तथा मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी जनपद के दो-दो तहसीलों में भ्रमण कर सुपर जोनल मजिस्ट््रेट के रूप निगरानी करेगें। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों व कर्मियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा उसके सरंक्षण के लिये शपथ भी दिलाया गया। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरजंन ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी को इस महाकुम्भ को सफल बनाने के लिये निर्देशित किया गया है अपने-अपने क्षेत्र में ग्राम के सभी लोगों के इकट्ठा कर उत्सव के रूप वृक्षारोपण किया जाये। उन्होंने कहा कि वृक्षो की देख-भाल उनकी रक्षा के लिये गांव रोजगार सेवकों को वृक्ष अभिभाव बनाया गया जो अपने गांव में लगाये गये सभी वृक्षों की देषभाल करेगें ताकि वे जीवित रहे। प्रभागीय वनाधिकारी श्री राकेश चैधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये वुक्षारोपण कराया तथा अपर मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि जनपद में शासन द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है उससे अधिक वृक्ष जनपद में लगाने की पूरी तैयारी की गयी है और लक्ष्य से अधिक लगाया जायेगा। आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपद के सभी अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों व ग्राम स्तरीय अधिकारियों सहित जनपद स्वयं सेवी संगठनों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

देर शाम जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि जनपद में शासन द्वारा निर्धारित 326700 लक्ष्य के सापेक्ष 34,70111 पौघे लगाये गये हैं, जो लक्ष्य का 106.36 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त तक हम लोगों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य जारी रहेगा तथा 40 लाख वृक्ष लगाने का लद्वय पूरा किया जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!