क्राइम कंट्रोल

ट्रक में लदे माल को गायब कर ट्रक को खाई में ढकेलकर आग लगा देने का खुलासा, 2 गिरफ्तार

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अवधेश पाण्डेय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये गये सघन अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अजय कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी महोदय लालगंज श्री प्रमोद कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना हलिया पुलिस/ सर्विलांस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया । आज दिनांक 11.08.2019 को मैं थानाध्यक्ष हलिया अश्विनी कुमार त्रिपाठी मय हमराह कर्म0गण के मुखबिर खास की सूचना मिलने पर जघन्य अपराध का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 04.07.2019 को मेसर्स अनिल इण्डस्ट्री कटनी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स केवलानी एग्रो इण्ड्रस्ट्री कटनी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स हरिओम वल्सेस कटनी से ट्रक नं0 UP 70 FT 8085 पर दाल की 433 बोरी व आटे की 587 बोरी लादकर मेसर्स कुन्जलाल मदनलाल व बमबम भण्डार एवं मेसर्स शिव गौरी भण्डार दरभंगा बिहार के लिए निकला था।

उस दिन हनुमना बार्डर के पास ट्रक में लदे माल में से दाल व आटा दूसरे ट्रक में पलटी कर माल गायब कर ट्रक को ड्रमण्डगंज पहाड़ी के नीचे गिरा कर ट्रक पर डीजल/पेट्रोल डालकर आग लगा कर जला दिया गया था का अनावरण कर अभियुक्तगण शिवसुन्दर केशरी पुत्र राजेश केशरी निवासी ड्रमण्डगंज देवहट थाना हलिया मीरजापुर और लालबहादुर पुत्र जयनारायन निवासी गम्भीरापुर राजा(रेजकारी) थाना लालगंज मीरजापुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 01 अदद ट्रक नं0 UP 70 FT 2085 व 01 टवेरा गाड़ी नं0 UP 63 V 2933 व ट्रक से गायब माल में से 380 बोरी अरहर दाल व 23 बोरी आटा कीमती लगभग 09 लाख रूपया व माल बिक्री का 60,200 रूपया नगद कुल 9,60,200/- रू0 (नौ लाख साठ हजार दो सौ रूपया) बरामद किया गया ।

जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 157/19 धारा 407/420/411/435 भादवि पंजीकृत है । बरामद 01 अदद ट्रक नं0 UP 70 FT 2085 व 01 टवेरा गाड़ी नं0 UP 63 V 2933 का कोई बैध कागजात न दिखाने पर वाहन उपरोक्त को अभियोग उपरोक्त के अतिरिक्त धारा 207 MV ACT में भी सीज किया गया ।

नाम पता अभियुक्तगण
1. शिवसुन्दर केशरी पुत्र राजेश केशरी निवासी ड्रमण्डगंज देवहट थाना हलिया मीरजापुर
2. लालबहादुर पुत्र जयनारायन निवासी गम्भीरापुर राजा(रेजकारी) थाना लालगंज मीरजापुर

बरामदगी का विवरण-
01 अदद ट्रक नं0 UP 70 FT 2085 व 01 टवेरा गाड़ी नं0 UP 63 V 2933 व ट्रक से गायब माल में से 380 बोरी अरहर दाल व 23 बोरी आटा कीमती लगभग 09 लाख रूपया व माल बिक्री का 60,200 रूपया नगद कुल 9,60,200/- रू0 (नौ लाख साठ हजार दो सौ रूपया

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले अधि0/कर्म0गण का नाम
1- थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार त्रिपाठी थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।
2- वरि0उ0नि0 श्रीराम सिंह यादव थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।
3- उ0नि0 सन्तोष कुमार यादव चौकी प्रभारी मतवार थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।
4- उ0नि0 संजय सिंह(विवेचक) चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।
5- का0 सन्तोष यादव चौकी ड्रमण्डगंज थाना हलिया जनपद मीरजापुर
6- का0 महेश सरोज चौकी ड्रमण्डगंज थाना हलिया जनपद मीरजापुर
7- का0 अक्षयलाल चौकी ड्रमण्डगंज थाना हलिया जनपद मीरजापुर
8- का0 नरेन्द्रदेव यादव थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।
9- का0 फिरोज खाँ थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।
10- म0का0 सुमन कुशवाहा थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।
11- का0 सुरेन्द्र चौहान थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।
12- का0 इन्द्रजीत कुमार थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!