जन सरोकार

सुलभ काम्पलेक्स को तोड बनाया बाउंड्री: दो साल मे भी नही हो सका निर्माण, संगमोहाल वासी परेशान

0 सभासद के घर पहुच लोग कर रहे फरियाद, मुहलले मे गंदगी से संक्रामक रोगो का भय
0 अधूरे शौचालय मे फड चलाते है जुआडी
0 चेयरमैन से शीघ्र कार्रवाई की मांग

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज

नगरपालिका मिर्जापुर केे वार्ड संख्या दस संगमोहाल वार्ड अंतर्गत डा0 जे एस गुप्ता की गली मे बना सार्वजनिक सुलभ काम्पलेक्स विगत दो वर्ष पूर्व तोडने के बाद सिर्फ बाउंड्री खीचकर ठेकेदार गायब हो गया है। ऐसे मे इस गली मे गंदगी का आलम बना हुआ है।

बता दे कि डा0 जे एस गुप्ता की गली मे ही आयुष्मान भारत हास्पिटल खुला है। यहा आने वाले लोगो और राहगीरो को लघुशंका अथवा शौच जाने के लिए इधर उधर भटकना पडता है तो वही तमाम लोग रेलवे लाईन के किनारे भी जा रहे है।

बताया जाता है कि पुराने एवं जर्जर हो चुके सार्वजनिक सुलभ काम्पलेक्स को नवीन बनाने के लिए दो साल पहले ठेका दिया गया। उस समय ठेकेदार द्वारा पुराने काम्पलेक्स को नये मे परिवर्तित करने के लिए उसे ध्वस्त किया गया र वाल बाउंड्री कर दिया गया। बाउंड्री किये जाने के बाद आज तक ठेकेदार का कही अता पता नही है।

इस सथान पर बाहर जहा जुआडियो का अड्डा बन गया है वही गंदगी भी भरपूर रहती है। गली मे कोई सुलभ काम्पलेक्स न होने के कारण आयुष्मान भारत मे आने वाले लोग भी परेशान नजर आते है। मंगलवार को वार्ड के सभासद मोहम्मद हलीम के आवास पर पहुचे उक्त गली के दर्जनभर वाशिन्दो ने यथाशीघ्र सार्वजनिक सुलभ काम्पलेक्स का निर्माण कारय कराये जाने की मांग की। जिस पर सभासद ने उनहे आश्वस्त किया कि इस मामले नगरपालिका बोर्ड की बैठक मे रखा जाएगा।

उक्त गली के निवासी छागुर, मुकद्दर, अकबर, बाले, हुक्का, आजाद, कबारू, निसार आदि ने नगरपालिका अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी से दो साल से बाउंड्री बनाकर छोडे गये सार्वजनिक सुलभ काम्पलेक्स का निर्माण यथाशीघ्र कराने की मांग की है, ताकि लोगो को राहत मिल सके।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!