एजुकेशन

चतुर्दिक प्रतिभा संपन्न शिक्षक है प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर भवरख के राजनाथ तिवारी

पहाडी विकास खण्ड अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम से संचालित प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर भवरख को सजाने सवारने के साथ ही इंग्लिश मीडियम स्कूल की तर्ज पर पूरी शिक्षा व्यवस्था मुकम्मल करने का काम यहा के प्रधानाध्यापक राजनाथ तिवारी कर रहे है।

राष्ट्रीय राजमार्ग के ठीक किनारे विद्यालय स्थित होने के नाते बचचो को प्रतिदिन खुद आते और जाते समय सभी शिक्षक सडक पार कराते है। बच्चो को शत प्रतिशत उपस्थिति का प्रयास यह है कि खुद श्री तिवारी विद्यालय के सेवित क्षेत्र का भ्रमण कर बचचो को विद्यालयोन्मुख करने का काम कर रहे है।

विद्यालय की विशेषता यह है कि प्रार्थना प्रातः एवं अपराह्न दोनो समय मे होता है तो वही बचचो के शरीर स्वास्थ्य नाखून आदि पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। प्रधानाध्यापक राजनाथ तिवारी ने बताया कि जीएमआर की तरफ से समय समय पर सहयोग प्राप्त होता रहता है। वर्ष 2016 मे जब विभाग द्वारा जूता मोजा वितरण नही होता था। उस समय विद्यालय के सभी बच्चो को जीएमआर के रोहित सर एवं वीरेंद्र शुक्ला द्वारा जूता मोजा स्टेशनरी आदि वितरीत किया गया था।

इस वर्ष जीएमआर के द्वारा ही विद्यालय को समरसेबल पंप का योगदान दिया गया। जिससे बचचो को पेयजल की कोई दिक्कत नही है। इसी विद्यालय मे पढे गांव के ही डा0 केके सरोज, जो वर्तमान मे सीओ पद पर कार्यरत है। उनके द्वारा इनवर्टर और बैटरी प्रदान किया गया है।
ऐसे विद्यालय के ऊर्जावान और बच्चो की शिक्षा के प्रति समर्पित प्रधानाध्यापक राजनाथ तिवारी ने जिले मे आयोजित रन फार वोट मे जिले भर के शिक्षको एवं करमचारियो मे प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हे जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा श्री तिवारी को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, महोबा मे मिशन शिक्षण संवाद के तहत सम्मानित हुए साथ ही राज्य स्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता मेे भी सम्मानित किये गये।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!