विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्ज़ापुर (मड़िहान)।
जिले के पड़री थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव स्थित ससुरालियों ने शुक्रवार की रात विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। किसी तरह जान बचाकर जंगली रास्ते से पैदल चलकर विवाहिते शनिवार को सुबह अपने मायका मड़िहान पहुँची। जहा उसे इलाज के लिए पिता द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पप्पू स्वर्णकार की पुत्री सिमा की शादी पडरी थाना के भरपूरा गांव मे हुई है। बताया जाता है कि बेटी की शादी मे पिता पप्पू स्वर्णकार ने अपने सामर्थ्य के अनुसार ही नही बल्कि मांग को पूरा करने के लिए कर्ज भी ले रखा है। इसके बावजूद भी पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही लगातार उसे दहेज के लिए ससुराल में पति व ससुर द्वारा बराबर प्रताड़ित किया जाता रहा। एक दिन पूर्व उसकी जमकर पिटाई करने के बाद देर रात घर से निकल दिया गया। पैसे के अभाव में विवाहिते भरपुरा से जंगल के रास्ते रात भर पैदल चलकर किसी तरह अपने मायके पहुँची और मायके वालो को आप बीती बताई। पिता ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडिहान में भर्ती कराया है। पीड़िता ने पति संदीप सेठ उर्फ रिंकू,ससुर जगदीश,सास अनारकली,जेठ लवकुश के खिलाफ मड़िहान थाने में मारपीट की तहरीर दी।इस सम्बंध में इंस्पेक्टर बीएस पटेल ने कहा कि मामला पड़री थाना क्षेत्र का है।