पडताल

DM Anurag Patel has inspected the ayurvedic hospitals of pahadi block in Mirzapur

आयुर्वेदिक चिकित्सालयो का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
0 जिलाधिकारी के पहुँचते ही कर्मचारियों में मची खलबली
0 भरपुरा अस्पताल मे बेड की स्थिति और कूडे का ढेर देख हुए नाराज
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्ज़ापुर। 
विकास खण्ड पहाड़ी में आयुर्वेद चिकित्सालायो की स्थिति बद से भी बदहाल होने पर व जनता को अच्छी दवा इलाज व सबिधाये मुहैया न होने की शिकायत पर औचक निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को सुबह  10 बजकर 10 मिनट पर विकास खण्ड पहाड़ी के पैडापुर व भरपुरा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालायो का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने किया। जिसमे जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम  पैडॉपुर आयुर्वेद अस्पताल पर पहुचकर उपस्थिति पंजिका, मरीज पंजिका, दवा, स्टाक रूम देखा और साथ ही साथ वहाँ के प्रभारी चिकित्साधिकारी मनोज कुमार यादव से दवा के रख रखाव व अन्य जुड़ी जानकारियां हासिल की और हिदायत दिया की हॉस्पिटल को समय से खोला जाए और  और दवा इलाज हेतु आने वाले लोगो को बेहतर दवा इलाज व सुबिधा दी जाए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना था की उक्त केंद्रों से हम लोगो को सुचारू रूप से दवा इलाज नही मिल पाता है। जिस पर ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वहां के समस्त स्टाप को हिदायत दिया कि इस प्रकार की गलतियों का पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद जिलाधिकारी अनुराग पटेल भरपुरा स्थित पंचायत भवन में वर्षो से चल रहे राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर  निरीक्षण किया।
भरपुरा अस्पताल मे बेड की स्थिति और कूडे का ढेर देख जिलाधिकारी नाराज हो गये और रखरखाव मे लापरवाही के लिए फटकार लगाई।  उपस्थित फार्मासिस्ट कैलास नाथ पांडेय से सारी जानकारियां हासिल की और बारी बारी से सभी रजिस्टरों को देखा और दवाइयों के विषय मे जानकारी ली और साथ ही साथ वहाँ पर प्रभारी डॉक्टर के विषय मे पूछा गया तो पता चला की यहाँ के प्रभारी का अकटुबर 2017 में ही रिटायर हो चुके है। इस बात पर जिलाधिकारी ने दवा इलाज हेतु उपस्थित ग्रामीणों को आस्वासन दिया की जल्द ही यहाँ पर डॉक्टर की तैनाती की जाएगी जिससे लोगो को अच्छी सुबिधाये मुहैया हो सके।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!