0 एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर व एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद चाकू व एक अदद इनवर्टर व बैट्री बरामद
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
अमित कुमार पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चोरो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन), मीरजापुर के कुशल निर्देशन तथा हितेन्द्र कृष्ण क्षेत्राधिकारी चुनार के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की धरपकड़ हेतु चालाये जाने वाले अभियान के क्रम में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक अदलाहट राजेश कुमार वर्मा मय हमराहियान के 04 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतुस व एक अदद 12 बोर मय एक अदद कारतूस व 02 अदद अपराध संख्या 58/19 आईपीसी से सम्बन्धित चोरी गयी एक अदद इनवर्टर व एक अदद बैट्री बरामद, अपराध संख्या 60/19 से लगायत 63/19 कर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा मय हमराहियान के नरायनपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चौराहों / सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर व पोस्टर हटवाया जा रहा थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि चार व्यक्ति अहरौरा रोड स्टेशन के पोल नं0 686/28 के सामने उत्तर दिशा में रेलवे स्लीपर पत्थर का रखा है । उस पर चार व्यक्ति बोरे में चोरी की इन्वर्टर व बैटरी लेकर बैठे है मुखबिरी सूचना पर आवश्यक बल प्रयोग कर 04 नफर अभियुक्तगणों को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतुस व एक अदद 12 बोर मय एक अदद कारतूस व 02 अदद चाकू व अपराध संख्या 58/19 धारा 380 आईपीसी से सम्बन्धित चोरी गयी एक अदद इनवर्टर व एक अदद बैट्री के साथ गिरफ्तार किया गया । ।अभियुक्तगणो का यह कार्य अन्तर्गत धारा आर्मस एक्ट व 4/25 आर्मस एक्ट व 41/411/414 आईपीसी का दण्डनीय अपराध है। जिसे कारण बताते हुये सोमवार समय 18.18.45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर अपराध संख्या 60/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 61/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, अपराध संख्या 62/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, अपराध संख्या 63/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है । पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी का स्थान अहरौरा अहरौरा रोड स्टेशन के पोल नं0 686/28 के सामने उत्तर दिशा में रेलवे स्लीपर पत्थर के पास रहा। इनके पास से बरामद समान मे एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर, एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 02 अदद नाजायज चाकू, एक अदद इन्वर्टर माइक्रोटेक साइनवेव हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर और एक अदद सोनी स्टेन गास्टर ट्यूलर इन्वर्टर बैट्री शामिल है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम अजय उर्फ मुलायम यादव पुत्र मोतीलाल यादव निवासी भभुआर थाना अदलहाट, महेन्द्र उर्फ पऊवा पुत्र पांचू निवासी भभुआर थाना अदलहाट, आशीष कुमार शर्मा पुत्र सन्तोष कुमार शर्मा निवासी भभुआर थाना अदलहाट, विशाल पटेल पुत्र गदन सिंह निवासी बैकुण्ठपुर थाना अदलहाट शामिल है। गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा थाना अदलहाट, उपनिरीक्षक ओंकारनाथ सिंह चौकी नरायनपुर, हेड कांस्टेबल, सियाराम राय, हेड कांस्टेबल प्रवीण सिंह चौकी नरायनपुर, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र सिंह चौकी नरायनपुर, कांस्टेबल राजू कुमार सिंह चौकी नरायनपुर, कांस्टेबल धर्मपाल सिंह थाना अदलहाट मीरजापुर रहे।