पडताल

हत्या में शामिल चार सगे भाइयों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

0 बीस जून को चुनार कोतवाली के शिवशंकरी धाम दर्शन करने गये मनीष पाल पुत्र मुन्नु की हुई थी हत्या  
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर(चुनार)। 
बीते बीस जून को चुनार कोतवाली के शिवषंकरी धाम मंदिर दर्शन करने गये अदलहाट थाना निवासी मनीष पाल पुत्र मुन्नु पाल की जघन्य हत्या में शामिल चार सगे भाइयों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। रविवार को कोतवाली में हत्याकांड का का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि हत्याकांड में कोतवाली क्षेत्र के नौगरहा गांव के एक ही परिवार के चार सगे भाई प्रशांत सिंह, अशांत सिंह, निशांत सिंह एवं शशांक सिंह पुत्र सभाजीत सिंह शामिल रहे है । जिनको मुखबिर की सूचना पर चुनार वाराणसी राजमार्ग पर स्थित अंकुर ढाबा के सामने 12 बजे दिन में उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब सभी आरोपी सड़क मार्ग से कही फरार होने की कोशिश कर रहे थे। कहा कि सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या करना स्वीकार किया है। घटना की पूरी जानकारी देते हुए कोतवाल कमलेश कुमार पाल ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रशांत की पत्नी चंदौली में बीटीसी करती है। वह घटना वाले दिन देर शाम पैदल अपने घर जा रही थी। उसे लगा कि कोई आदमी उसका पीछा कर रहा है। वह घर आ कर उसने  इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दिया जिसपर आरोपी संदेह के आधार पर अपने घर जा रहे मृतक को रास्ते से पकड़ लिया और जबरस्ती अपने साथ उठा ले गए और उसपर घर की महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा कर उसकी  लाठी डंडे से पीट कर नुकीली चीज से उसकी बेरहमी से हत्या कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले को दूसरा रूप देने और पुलिस को गुमराह करने के लिए अभियुक्तों ने सौ नंबर डायल कर पुलिस एवं मृतक के परिवार वालो को भी झूठी सूचना दिया कि गांव वालों ने मिलकर मृतक को मारापीटा है। पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी का गांव एक दुसरे से काफी नजदीक है।अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तीन लाठी, नुकीली सुम्मी बरामद कर लिया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वालों में  कोतवाल के साथ चौकी इंचार्ज राजेश चौबे सहित आरक्षी देवानंद, लोकनाथ व अभिमन्यु यादव शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!