विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
गुरूवार को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में चिन्हित विभिन्न चेकिंग स्थलों पर सघन चेकिंग का निर्देश दिया गया, जिसके संबंध में सभी अधिकारीगण द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर समय-समय पर लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग प्रारंभ कर दी गई है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर व क्षेत्राधिकारी (सदर) मीरजापुर के निर्देश पर दिनाँक-27-02-2019 को चौकी गुरसन्डी के सामने उ0नि0 राम स्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर व उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, प्रभारी चौकी गुरसन्डी द्वारा अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान शहर मीरजापुर की ओर से आ रही लाल रंग की टीयूवी (चार पहिया) गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया तो चालक गाड़ी को धीमा कर के पुनः तेज गति से कछवाँ की तरफ भागने लगा, जिसे स्वाट टीम व चौकी प्रभारी द्वारा अपनी-अपनी गाड़ियों से मय टीम के पीछा करते हुये शाम को समय 18:10 बजे मवैया रोड पर गाड़ी को ओवरटेक कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो गाड़ी में बैठे चारों व्यक्ति गाड़ी खड़ी कर गाड़ी से कूदकर खेत में भागने लगे, जिन्हें दौड़ाया गया तो ये ललकार कर पुलिस पर जानलेवा एक फायर किए, जिनसे बचते हुये पुलिस ने बाहिकमतअमली दौड़ाकर चारों व्यक्तियों को मवैया गांव के खेत में पकड़ लिया। तलाशी से दिनेश सिंह के पास से 01 अदद 9 एमएम की पिस्टल व दो जिंदा कारतूस तथा खेत से 01 अदद खोखा कारतूस 9 एमएम नाजायज तथा नौशाद के पास से 01 अदद देसी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना देहात कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
1. दिनेश कुमार सिंह पुत्र लालबहादुर सिंह नि0टिटवाँ भरवरिया पो0-कुसुम्ही,थाना चुनार मीरजापुर। उम्र-32 वर्ष
2. अरविन्द सिंह पुत्र श्री राजकुमार सिंह नि0टिटवाँ भरवरिया पो0-कुसुम्ही,थाना चुनार मीरजापुर। उम्र-33 वर्ष
3. नौशाद अली पुत्र मंसूर अली नि0दरगाह शरीफ थाना चुनार मीरजापुर। उम्र-26 वर्ष
4. अशोक कुमार उर्फ डिम्पल मिश्रा पुत्र श्री गंवेश्वर मिश्रा निवासी मेढ़ौरा कला थाना नरहीं जिला बलिया हाल मुकाम लालपुर सक्तेशगढ़ थाना चुनार मीरजापुर। उम्र-35 वर्ष
विवरण बरामदगीः-
1. 01 अदद अवैध पिस्टल 09 एमएम व 02 जिन्दा तथा 01 खोखा कारतूस (अभियुक्त दिनेश सिंह से)
2. 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस (अभियुक्त नौशाद के पास से)
3. चार पहिया वाहन टीयूवी लाल कलर वाहन संख्या-यूपी 63 एएफ 1591
4. रूपये 2400/- नगद
5. 04 अदद मोबाईल हैण्डसेट
गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थानः-
ग्राम मवैया थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
गिरफ्तारी/बरामदगी का दिनाँक व समयः-
दिनाँक- 27-02-2019 समय 18.10 बजे सायंकाल
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर।
2. उ0नि0 संतोष कुमार सिंह प्रभारी चौकी गुरसन्डी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
3. कां0 बृजेश कुमार सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
4. कां0 विरेन्द्र कुमार सरोज स्वाट टीम मीरजापुर।
5. कां0 संदीप राय स्वाट टीम मीरजापुर।
6. कां0 जय प्रकाश यादव स्वाट टीम मीरजापुर।
7. कां0 धर्मवीर सिंह यादव स्वाट टीम मीरजापुर।
8. कां0 आनन्द कुमार सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
9. हे0कां0प्रो0 महैन्द्र सिंह यादव थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
10. कां0 बीरू प्रसाद चौधरी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।