मिर्जापुर

प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में उद्योग को बढ़ावा देने के विभिन्न पहलूओं पर तेजी से कार्य हो रहा है। बैठक में निवेश मित्र योजना पर चर्चा करते हुए बताया गया कि इस योजना अर्न्तगत अब तक 294 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 149 स्वीकृत किए गए हैं। शेष प्रार्थना पत्रों को कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अर्न्तगत ज नपद मीरजापुर को भौतिक लक्ष्य 120 तथा वित्तिय लक्ष्य 117 लाख आवंटित किया गया है। विभिन्न बैंक शाखाओं को 216 आवेदन प्रेषित किए गए हैं जिसके सापेक्ष 29 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति तथा 8 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्रवाई किया गया है। प्रभारी जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी बैठक में उद्यमियों को भी बुलाया जाए। जिन बैंकों से सेंशन हो चुका हैं उन बैंकों के मैनेजर को भी बैठक में बुलाया जाए तथा जिन उद्यमियों का भी सेंशन किया गया है उन्हें भी बैठक में बुलाया जाये। एक जनपद एक उत्साह योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कुल 42 आवेदन पत्र प्रेषित किए गए हैं जिनमें से तीन को स्वीकृति प्रदान की गई हैं। इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि उद्योगों व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों के समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करने के साथ उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास होना चाहिए खासकर उन्होंने बैंकों के अधिकारियों से इस पर विशेष ध्यान देने का जोर दिया ताकि बैंकों से जूड़ें कार्यो के निस्तारण में उद्यमियों को परेशानी न होने पाए। बैठक में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग अधिकारी, सहित संबंधित विभाग के अधिकरी आदि मौजूद रहे हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!